WhatsApp Image 2022-09-27 at 12.57.17 PM (1)
बता दें कि 25 सितंबर वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के दिन हर साल राजधानी रायपुर में इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है, जिसमें कला के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया जाता रहा है।
इस वर्ष संगीत की दुनिया से जाने माने नाम नितिन दुबे को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस मेडिकल विंग के हेड डॉक्टर राकेश साहू, इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर विनोद वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
रायगढ़ वाला राजा, चँदा रे, हाय मोर चाँदनी, हाय रे मोर कोचईपान, का तैं रूप निखारे चंदैनी, मुनगाकाड़ी, नीलपरी और दिल दे दे दुरुगवाली जैसे कई गीतों को करोड़ो दर्शकों ने यूट्यूब पर देखा है। इसके साथ ही नितिन दुबे चल हट कोन्हों देख लिहि, मिस्टर मजनू, दिल परदेसी होगे रे, जैसे कई फिल्मों में सुपरहिट गाना दे चुके हैं।
नितिन दुबे छत्तीसगढ़ का वो जाना माना नाम हैं जिनका गीत संगीत आज छत्तीसगढ़ के कोने कोने में हर जगह गूंज रहा है और युवा पीढ़ी से लेकर हर वर्ग इनके गीतों को सुनता है। नितिन दुबे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले छत्तीसगढ़ी गायक हैं, जिनके सैकड़ों गीत सुपरहिट हैं।
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध सिंगर नितिन दुबे को आईपीए के द्वारा कला के क्षेत्र में 2 दशक से भी ज्यादा सेवा देने के लिए और छत्तीसगढ़ी गीत संगीत को एक से बढ़कर एक मेलोडियस गीत देने के लिए ‘छत्तीसगढ़ मेलोडी किंग‘ सम्मान से नवाज़ा गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मान पत्र भेजा गया ।
Nitin Dubey got the 'Chhattisgarh Melody King' award