भोजपुरी क्वीन काजल राघवानी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के साथ साथ अपनी क्यूटनेस के लिए भी जानी जाती है.
हमेशा ही वह अपने क्यूट अंदाज और मुस्कान से लोगों का दिल जीत लेती है. लेकिन इस बार उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला.
241460734_869262020694326_4768690984835590858_n
हाल ही में काजल ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह गजब की बोल्ड लग रही है. इस फोटो में काजल को देख आप भी उनके बोल्डनेसे के दीवाने हो जाएंगे.
काजल राघवानी 11 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं.
उन्होंने सबसे पहले मराठी फिल्म में काम किया था. काजल ने साल 2013 में फिल्म 'सबसे बड़ा मुजरिम' से अपना भोजपुरी डेब्यू किया था.
काजल अब तक 50 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं. काजल और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को ऑन स्क्रीन काफी पसंद किया जाता है.
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने 17 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
Kajal Raghwani
Follow us on your favorite platform: