90 के दशक में बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर रहीं अनुराधा पौडवाल 68 साल की हो गई हैं। 27 अक्टूबर 1954 को मुंबई के एक महाराष्ट्रियन ब्राह्मण परिवार में जन्मीं अनुराधा ने 1973 में आई अमिताभ और जया की फिल्म 'अभिमान' से अपना करियर शुरू किया था।
एक दौर था, जब लगभग हर फिल्म में अनुराधा का गाना होता था। हालांकि, अनुराधा लंबे समय से सिंगिंग से दूर हैं। आखिरी बार उन्होंने 2006 में आई फिल्म 'जाने होगा क्या' में गाने गाए थे। इसके बाद 15 साल से वो फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं।
कभी लगातार हिट रोमांटिक गाने देने वाली अनुराधा पौडवाल अब सिर्फ भक्ति गीत ही गाती हैं। प्लेबैक सिंगिंग क्यों छोड़ दी, इस सवाल पर उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैंने अब फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया है। इसकी वजह फिल्मों का बदला स्वरूप है।
पहले म्यूजिक ओरिएंटेड फिल्में बनती थीं। म्यूजिक फिल्मों की आत्मा होती था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब गानों के बोल और म्यूजिक पहले जैसे मीठे नहीं होते। मुझे अब वैसा आनंद भक्ति गीतों में मिलता है।
अनुराधा जब अपने करियर के पीक पर थीं, तो उन्होंने घोषणा कर दी कि वह अब सिर्फ गुलशन कुमार की कंपनी टी-सीरीज के लिए ही गाएंगी। इसका सीधा फायदा अलका याग्निक और दूसरी सिंगर्स को मिला।
। फिल्मों को छोड़ भक्ति गीत गाना शुरू करने के बाद उनका करियर ढलान पर आने लगा। करीब 5 साल तक अनुराधा ने किसी भी फिल्म या दूसरी म्यूजिक कंपनी के लिए कोई गाना नहीं गाया।
अनुराधा की शादी अरुण पौडवाल से हुई थी। अरुण एसडी बर्मन के असिस्टेंट थे और खुद भी एक म्यूजिक कंपोजर थे। उनके दो बच्चे हैं आदित्य और कविता पौडवाल। कहा जाता है कि अरुण पौडवाल की असमयिक मौत हो जाने के बाद अनुराधा और गुलशन कुमार के बीच बॉन्डिंग बढ़ गईं थी।
अनुराधा ने 10 साल से ज्यादा समय तक टी-सीरीज के लिए काम किया था। अनुराधा ने बॉलीवुड और भजनों के अलावा पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया और नेपाली में भी गाने गाए हैं।
अनुराधा प्लेबैक सिंगर जन्मदिन
Summary : Anuradha Paudwa Birthday Anuradha Paudwa Birthday In the 90s, his songs were seen in every film 90 के दशक में हर फिल्म में नजर आते थे इनके गाने, लेकिन एक निर्णय ने बदल दी पूरी जिंदगी