इस स्टाइलिश लुक में कुछ ऐसा भी था, जो ज्यादातर यूज़र्स को पसंद नहीं आया। दरअसल, अनन्या ने बिकिनी के साथ लूज पैंट पहना था। बिकिनी सेट के बॉटम पीस का कुछ हिस्सा पैंट के ऊपर था। जिस वजह से यह लुक बेहद अटपटा लग रहा था।
अनन्या पांडे इन दिनों छुट्टियां इटली के कैपरी आइलैंड में बिता रही हैं। हाल ही में अनन्या ने अपनी बिकिनी में स्टाइलिश फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। और इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया हैं।
फ्लोरल प्रिंट के साथ उनकी स्टाइलिश ग्रीन बिकिनी फ्लेव्ड बाय शालीन की है। और सेशेल्स के कलेक्शन से हॉल्टर-टॉप और हाई-वेस्ट बॉटम का कॉम्बिनेशन है। जहां बिकिनी टॉप की कीमत 2,799 रुपए है, वहीं बॉटम वियर की कीमत 2,999 रुपए है।
इस बिकिनी सेट की बात करें, तो असल में यह बिकिनी सेट न होकर दो अलग ड्रेस पीस है। जिसे कैरी कर एक्ट्रेस ने फोटोशूट कराया हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये लुक काफी वायरल हो रहा हैं।
ग्रीन कलर फ्लोरल प्रिंट बिकनी के साथ अनन्या ने एक्सेसरीज भी कैरी की हुई थी। गले में फ्यूजन नेकलेस, कानों में गोल्डन स्टड पहने हुए थे। वहीं मिनिमल मेकअप लुक के साथ अनन्या ने लिप ग्लॉस लगाया हुआ था। वहीं, ब्लैक सनग्लासेज में अनन्या का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा था।
अनन्या के लुक को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई फनी कमेंट्स भी किए हैं । एक यूजर ने लिखा 'बिकिनी ही पहननी थी, तो पैंट क्यों पहनी है?' वहीं, एक और यूजर ने लिखा 'इस ड्रेस को क्या नाम दूं?'
ग्रीन कलर की फ्लोरल बिकिनी में अनन्या का लुक काफी हॉट लग रहा है। उनके इस बिकिनी अवतार की बात करें, तो फ्लोरल बिकिनी को अन्यया ने लूज पैंट के साथ कैरी किया था। जिसकी वजह से उनका स्टाइल जरा हटके लगा।
अनन्या पांडे अपने इस वेकेशन का खूब मजा ले रहीं हैं। और काफी सारी फोटोज भी शेयर की हैं। जिसमें वो प्रकृति को भी एन्जॉय करते नज़र आ रही हैं।
Follow us on your favorite platform: