नई दिल्लीः Vinesh Phogat’s Retirement वजन 100 ग्राम ज्यादा होने के बाद के पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित हुई भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।”
Vinesh Phogat’s Retirement इससे पहले बुधवार रात उन्होंने अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। विनेश ने पहले फाइनल खेलने की मांग भी की थी। लेकिन उन्होंने अपील बदली और अब संयुक्त रूप से सिल्वर दिए जाने की मांग की।
ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई (अयोग्य) घोषित किया गया। 50 किलोग्राम कैटेगरी में उनका वजन करीब 100 ग्राम अधिक पाया गया। विनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वजन अधिक होने के कारण फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले ही उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। ऐसे में नियम के कारण वह सेमीफाइनल जीतने के बाद भी मेडल से चूक गईं।
भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद यह माना जा रहा था कि वह गोल्ड मेडल जीत लेंगी। विनेश फोगाट ने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी। विनेश का फाइनल बुधवार (7 अगस्त) को यूएसए की एन सारा हिल्डेब्रांट से होना था। इससे पहले उन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में 50 किग्रा में ओलंपिक चैम्पियन और चार बार की विश्व चैम्पियन युई सुसाकी को हराया था।
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कहा और ट्वीट किया, “कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई…आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024….” pic.twitter.com/8PJZJM8DBB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024