Vinesh Phogat’s Retirement: फाइनल से पहले अयोग्य घोषित होने से टूटकर बिखरीं विनेश फोगाट, कुश्ती से संन्यास का किया ऐलान, कही ये बात

फाइनल से पहले अयोग्य घोषित होने से टूटकर बिखरीं विनेश फोगाट, Vinesh Phogat retires from wrestling after disqualification at Olympics

  •  
  • Publish Date - August 8, 2024 / 06:42 AM IST,
    Updated On - August 8, 2024 / 06:42 AM IST

नई दिल्लीः Vinesh Phogat’s Retirement वजन 100 ग्राम ज्यादा होने के बाद के पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित हुई भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।”

Read More : Aaj Ka Rashifal: इन राशि वाले जातकों के लिए बेहद खास होगा आज का दिन, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी अपार धन की प्राप्ति

Vinesh Phogat’s Retirement इससे पहले बुधवार रात उन्होंने अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। विनेश ने पहले फाइनल खेलने की मांग भी की थी। लेकिन उन्होंने अपील बदली और अब संयुक्त रूप से सिल्वर दिए जाने की मांग की।

Read More : Bangladesh crisis update: बांग्लादेश से भारत में घुसने जा रहे थे करीब ढेड़ सौ लोग, BSF ने सीमा पर ही रोका

100 ग्राम ज्यादा वजन की वजह से अयोग्य हुईं विनेश

ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई (अयोग्य) घोष‍ित किया गया। 50 किलोग्राम कैटेगरी में उनका वजन करीब 100 ग्राम अधिक पाया गया। विनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेक‍िन वजन अधिक होने के कारण फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले ही उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। ऐसे में नियम के कारण वह सेमीफाइनल जीतने के बाद भी मेडल से चूक गईं।

Read More : Aaj Ka Rashifal: इन राशि वाले जातकों के लिए बेहद खास होगा आज का दिन, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी अपार धन की प्राप्ति

अमेरिका की पहलवान से होना था मुकाबला

भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद यह माना जा रहा था कि वह गोल्ड मेडल जीत लेंगी। विनेश फोगाट ने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी। विनेश का फाइनल बुधवार (7 अगस्त) को यूएसए की एन सारा हिल्डेब्रांट से होना था। इससे पहले उन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में 50 किग्रा में ओलंपिक चैम्पियन और चार बार की विश्व चैम्पियन युई सुसाकी को हराया था।