Vinesh Phogat Medal Case Updates: Hearing postponed till August 13

Vinesh Phogat Medal Case Updates: विनेश फोगाट को सिल्वर मिलेगा या नहीं? अब इस दिन होगा फैसला, जानें क्यों बढ़ाई गई तारीख

विनेश फोगाट को सिल्वर मिलेगा या नहीं? अब इस दिन होगा फैसला, Vinesh Phogat Medal Case Updates: Hearing postponed till August 13

Edited By :  
Modified Date: August 11, 2024 / 08:10 AM IST
,
Published Date: August 11, 2024 12:12 am IST

पेरिस: Vinesh Phogat Medal Case Updates खेल पंचाट (कैस) का तदर्थ प्रभाग ओलंपिक महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य करार दी गईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर विचार करने पर अभी कुछ और समय लेगा और इस मामले पर फैसला अब 13 अगस्त को सुनाया जाएगा।

Read More : MP IAS Transfer : आधी रात बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, सरकार ने स्वतंत्रता दिवस से पहले 30 से ज्यादा IAS अफसरों का किया तबादला, जानें किसे-कहां मिली पोस्टिंग 

Vinesh Phogat Medal Case Updates मामले की सुनवाई शुक्रवार को समाप्त हुई जिसमें कैस ने विनेश की अपील स्वीकार कर ली थी। विनेश ने फाइनल मुकाबले की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ अपील की थी। इस अपील पर फैसला पहले रविवार शाम सुनाया जाना था। भारतीय ओलंपिक संघ ने पहले कहा था कि फैसला रविवार को आएगा, लेकिन फिर उसने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि परिणाम 13 अगस्त को ही पता चलेगा।

Read More : Har Ghar Tiranga: छत्तीसगढ़ भाजपा का तिरंगा रैली कार्यक्रम आज से, CM विष्णु देव साय सहित कई मंत्रीगण भी होंगे शामिल 

आईओए के बयान में कहा गया, ‘‘सीएएस के तदर्थ प्रभाग ने विनेश फोगाट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति मामले में एकमात्र मध्यस्थ माननीय डॉ. एनाबेले बेनेट को 13 अगस्त 2024 को शाम छह बजे तक फैसला देने का समय दिया है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘मेरे द्वारा भेजे गए पिछले संचार में 11 अगस्त का संदर्भ सभी पक्षों को एकमात्र मध्यस्थ के समक्ष कोई भी अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए दिए गए समय से संबंधित था।’’ संस्था ने ‘‘भ्रम और असुविधा’’ के लिए माफी मांगी। पेरिस ओलंपिक का समापन समारोह 11 अगस्त को है । विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं। भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिये जाने की मांग की है क्योंकि मंगलवार को अपने मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित सीमा के अंदर था।

 
Flowers