Paris Olympics 2024: ‘बेहद फूहड़, इससे अच्छा तो रोबोट ले आते..’ विवादों में घिरा पेरिस ओलंपिक, ओपनिंग सेरेमनी में हुई इस हरकत पर भड़के लोग

Paris Olympics 2024: 'बेहद फूहड़, इससे अच्छा तो रोबोट ले आते..' विवादों में घिरा पेरिस ओलंपिक, Paris Olympics Opening Ceremony Video

  •  
  • Publish Date - July 27, 2024 / 06:21 PM IST,
    Updated On - July 27, 2024 / 06:21 PM IST

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक का आगाज हो चुका है। बता दें कि फ्रांस में 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक पेरिस ओलंपिक खेलों (Paris 2024 Olympics) का आयोजन रहेगा। शुक्रवार को धूमधाम से इसकी शुरुआत हुई। लेकिन, ओपनिंग सेरेमनी विवादों में घिर गया है। इस ओलंपिक समारोह में पेश किए गए परफॉरमेंस को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठे हैं। समारोह में ‘लास्ट सपर’ की ड्रैग क्वीन पैरोडी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की जा रही है। वहीं, कुछ लोगों को तो ये इवेंट पसंद ही नहीं आया।

Read More:  Paris Olympics 2024: चकनाचूर हुआ भारत का मेडल जीतने का सपना, पहले दिन ही शूटिंग में दिया खराब प्रदर्शन

समाहरों में ईसाइयों का अपमान 

पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में ‘लास्ट सपर’ के ड्रैग क्वीन वर्जन को पेश किया गया, जिसमें ईसा मसीह के लास्ट सपर यानी अंतिम भोज की नकल की गई, जिसमें ड्रैग क्वीन्स के बीच एक महिला को मुकुट पहने यीशु के रूप में दिखाया गया, जो लियोनार्डो दा विंची की प्रसिद्ध पेंटिंग ‘लास्ट सपर’ की हूबहू नकल थी। तो वहीं, अब नेटिज़न्स ने इस परफॉरमेंस को ईसाइयों का अपमान बताते हुए कमेंट सेक्शन में जमकर हमला बोला और इसे “बकवास” बताया है।

Read More: Shri Shiv Pratah Smaran Stotram: हर सोमवार करें ‘श्री शिव प्रात: स्मरण स्तोत्रम्’ का पाठ, मनचाहा फल देंगे भोलेनाथ 

ओलंपिक की गरिमा पर उठा सवाल 

बता दें कि इस विवाद ने ओलंपिक समारोह की गरिमा पर सवाल उठाए हैं और सोशल मीडिया पर चर्चा का नया विषय बना दिया है। दुनिया के सबसे अमीर आदमी और एक्स के CEO एलन मस्क ने पेरिस ओलंपिक समारोह में लास्ट सपर की ड्रैग क्वीन पैरोडी की आलोचना करते हुए उसे ‘बेहद फूहड़’ बताया है। एलन ने कहा कि यह परफॉरमेंस अपने आप में बहुत ही अपमानजनक है।

Read More: Railway JE Recruitment 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, रेलवे में इन पदों पर हो रही बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई 

सोशल मीडिया पर आई कमेंट की बाढ़

एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि “मैं सदमे में हूं। ओलंपिक गेम्स के दौरान कई देशों के खिलाड़ियों के प्रति यह काफी निगेटिव है।” तो वहीं, एक यूजj ने लिखा है कि ‘यह कहना मुझे पसंद नहीं है, लेकिन लंदन ओलंपिक का उद्घाटन समारोह इससे बहुत बेहतर था। एक अन्य यूजर ने कहा, ये इवेंट सबसे खराब, पूरी तरह से अराजक, अस्त-व्यस्त और उबाऊ है। कोई जोश नहीं दिखता, रोबोट्स भी बेहतर कर सकते थे।’

Read More: Driving License kitane din me banata hai: ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में बनता है? यहां देखें प्रोसेस और जरूरी बातें 

तीसरी बार मेजबानी कर रहा पेरिस 

बता दें कि पेरिस तीसरी बार ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले यह 1900 और 1924 में भी वहां ओलंपिक का आयोजन हो चुका है। इस खेल महाकुंभ में 117 एथलीट भारत को रिप्रिजेंट करेंगे, जिनमें 47 महिलाएं शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp