नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है। इस बार ओलंपिक का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया गया। जहां 11 अगस्त को ओलंपिक 2024 का आखिरी खेल खेला गया। यह खेल महिलाओं का बास्केट बॉल इवेंट था। इस इवेंट में फ्रांस और अमेरिका की महिला बास्केट बॉल टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले ने ओलंपिक में अमेरिका के दबदबे का फैसला किया।
अमेरिका ने इस बार ओलंपिक में 40 गोल्ड मेडल, 44 सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता। क्लोजिंग सेरेमनी के साथ अब ओलंपिक का अंत हो गया। इसके बाद बाक ने साल 2028 के मेजबानलॉस एंजिल्स की मेयर कारेन बास के हाथों में सौंप दिया।
पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में टॉम क्रूज ने अपने स्टंट के साथ एंट्री ली है। टॉम क्रूज को ओलंपिक फ्लैग लेकर अमेरिका जाते हुए दिखाया गया है। लॉस एंजिल्स में अगले ओलंपिक गेम्स का आयोजन किया जाना है।
चीन के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 काफी शानदार रहा। उन्होंने इस बार ओलंपिक में दूसरे स्थान पर फिनिश किया। चीन के पास ओलंपिक में इस बार कुल 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 बॉन्ज मेडल हैं। वहीं अमेरिका के पास 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल हैं। चीन के पास कुल मेडल की संख्या 91 है। वहीं अमेरिका ने 125 मेडल जीते हैं।