नई दिल्लीः Paris Olympics 2024 Closing Ceremony 2 सप्ताह तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में चले ओलंपिक खेलों का रविवार देर रात 3 घंटे चली क्लोजिंग सेरेमनी के बाद खत्म हो गई है। ओलंपिक समापन समारोह आधी रात को 12।30 बजे पेरिस के स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस समापन समारोह में अमेरिकन आर्टिस्ट बिली इलिश, स्नूप डॉग और रेड हॉट चिली पेपर्स ने परफॉर्म किया ।समापन समारोह में हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़ शामिल हुए। समारोह के दौरान सभी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया और ओलंपिक का झंडा लॉस एंजेलिस को सौंपा गया जो साल 2028 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का अगला मेज़बान है। समापन समारोह में भारत की ओर से ध्वजवाहक निशानेबाज़ मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश थे।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony तीन घंटे चले समारोह में अंत में लियोन मैरचेंड समेत कुछ चुनिंदा एथलीट्स समेत बाक ने ओलंपिक मशाल को बुझाकर इसका आधिकारिक तौर पर अंत कर दिया। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद रहे। इस दौरान टॉम क्रूज, बिलि एलिश, स्नूप डॉग और डॉक्टर ड्रे ने अपने-अपने परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता और इसे यादगार बना दिया। वहीं, गोल्डन वॉयजर की ओलंपिक की खोज ने भी फैंस का दिल जीता। इसे थॉमस जॉली ने डायरेक्ट किया था। फिर फ्रांस के बैंड फिनिक्स की परफॉर्मेंस में एंजेले, कमिस्की और रैपर वनाडा ने परफॉर्म किया। वहीं, पांच बार की ग्रैमी विजेता गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने अमेरिका का नेशनल एंथम गाया।
पेरिस ओलंपिक के ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह के बाद इनका समापन भी अद्भुत अंदाज में किया गया। स्टेट डि फ्रांस स्टेडियम में 70 हजार से ज्यादा दर्शकों के बीच उकेरे गए विश्व के नक्शे पर सभी 205 देशों के ध्वजवाहकों ने चक्कर लगाया। सभी देशों के खिलाड़ी दर्शकों का अभिवादन करते हुए स्टेडियम में पहुंचे। ज्यादातर पदक विजेताओं ने अपने गले में पदक डाल रखे थे।
पेरिस ओलंपिक के पदक तालिका में अमेरिका 126 मेडल (40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज़) के साथ शीर्ष पर रहा है। जबकि चीन 91 मेडल (40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज़) के साथ दूसरे स्थान पर रहा। पदक तालिका में तीसरे स्थान पर जापान रहा, जिसे कुल 45 पदक मिले जिसमें 20 गोल्ड शामिल हैं। इस ओलंपिक में क़रीब 114 देश ऐसे हैं जिन्हें कोई भी मेडल नहीं मिला है। टोक्यो में अमेरिका 39 गोल्ड के साथ शीर्ष पर था जबकि चीन 38 गोल्ड के साथ दूसरे नंबर पर था। इस ओलंपिक में एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ भारत की पदक संख्या 6 रही। पेरिस ओलंपिक के पदक तालिका में इस समय भारत 71वें स्थान पर है। तीन साल पहले हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत सात मेडल (जिसमें एक गोल्ड था) के साथ पदक तालिका में 48वें स्थान पर था।