Paris Olympics 2024 Imane Khelif vs Angela Carini

Paris Olympics 2024 Imane Khelif vs Angela Carini: पेरिस ओलंपिक में सरेआम बेईमानी! लड़के से करा दिया लड़की का मैच? मचा बवाल, कंगना रनौत ने निकाली भड़ास

Paris Olympics 2024 Imane Khelif vs Angela Carini: पेरिस ओलंपिक में सरेआम बेईमानी! लड़के से करा दिया लड़की का मैच? मचा बवाल

Edited By :   Modified Date:  August 2, 2024 / 10:45 AM IST, Published Date : August 2, 2024/10:45 am IST

नई दिल्ली: Paris Olympics 2024 Imane Khelif vs Angela Carini पेरिस ओलंपिक 2024 एक के बाद एक कई विवाद सामने आ रहे हैं। दरअसल, गुरुवार के दिन इटली की एंजेला कैरिनी से अल्जीरिया की इमान खलीफ का बॉक्सिंग मैच हुआ। जहां 46 सेकंड में में इमान ने एंजेला को घायल कर दिया। जिसके बाद लोग भड़क गए और ये कह रहे हैं कि ऐसा लग रहा है कि एक मर्द, एक औरत को मार रहा है। वहीं महिला बॉक्सर का आरोप है कि उसका मुकाबला ‘लड़के’ वाली क्षमताओं के बॉक्सर से करा दिया गया। ऐसा क्यों हुआ, इसके पीछे की भी एक खास वजह सामने आई है।

Read More: इन राशि के जातकों को आज होगा बड़ा लाभ, कार्यक्षेत्र में ​होगी उन्नति और मिलेगा मान-सम्मान 

Paris Olympics 2024 Imane Khelif vs Angela Carini दरअसल, पेरिस ओलंपिक में कई ऐसे मेल एथलीट भी हिस्सा ले रहे हैं, जिन्होंने जेंडर चेंज करवाया हुआ है। उन्हें फीमेल कैटेगरी में मौका दिया गया है। पूरा बवाल इसी को लेकर है। फीमेल एथलीट्स का कहना है कि किसी पुरुष की ताकत से उनका मुकाबला कराना सही नहीं है।

Read More: #SarkaronIBC24: केरल के वायनाड पहुंचे राहुल-प्रियंका, लैंडस्लाइड में अब तक 270 से अधिक लोगों की मौत 

इमान को मर्द क्यों बोल रहे हैं लोग?

आपको बता दें कि साल 2023 में बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल मैच के कुछ घंटे पहले इमान खलीफ को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। कहा गया था कि इमान महिला कैटेगरी में मैच खेलने के लिए योग्य नहीं हैं। यही कारण है कि इमान खलीफ के जेंडर को लेकर विवाद छिड़ गया है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इसकी निंदा की है और इमान को मर्द कहा है।

Read More: Big Picture with RKM: आरक्षण और मंदिर से जुड़े अदालतों के दो अहम निर्णय.. क्या होगा देश की राजनीति पर इनका असर? देखें फैसलों के पीछे की बिग पिक्चर

जेंडर टेस्ट में फेल रही थीं खलीफ

खास बात यह है कि खलीफ पिछले साल जेंडर टेस्ट में फेल रही थीं। अल्जीरिया की 25 साल की खलीफ को महिला मुक्केबाजी में प्रतिस्पर्धा करने की मंजूरी दी गई है। वह महिला कैटेगरी में जगह बनाने वाली ऐसी दूसरी एथलीट हैं। हालांकि उन्हें पात्रता की शर्तों को पूरा न कर पाने के कारण पिछले वर्ष महिला विश्व चैंपियनशिप से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

Read More: Equal Education Policy: समान शिक्षा पॉलिसी को लेकर सांसद चंद्रशेखर ने उठाया मुद्दा, कहा- सभी नेताओं और सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाया जाए 

कंगना रनौत ने निकाली भड़ास

अब एंजेला कैरिनी से इमान खलीफ के बीच हुए मैच को लेकर कंगना रनौत अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि जिसका अंग पुरुष जैसा है उससे एक लड़की से मुकाबला कराया गया। कंगना रनौत ने अपने इंस्टग्रापर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘इस लड़की को ऐसे इंसान से लड़ना पड़ा जिसकी हाइट 7 फीट है, जिसका जन्म पुरुष के रूप में हुआ है, जिसके शरीर के सभी अंग पुरुष के जैसे हैं, जो दिखने में भी पुरुष जैसा है और जिसने बॉक्सिंग रिंग में इसने एक पुरुष की तरह मारा। लेकिन, ये कहता है कि ये एक लड़की है। अब आप खुद ही अनुमान लगा लीजिए ये बॉक्सिंग मैच किसने जीता? इससे पहले कि कोई आपनी बेटी की नौकरी या मेडल छीन ले, इसके खिलाफ आवाज उठाइए।

कंगना रनौत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers