दरअसल, यह नियम होता है कि एथेलीट ऑफीशियल क्लोजिंग तक ओलंपिक विलेज में रह सकते हैं। लेकिन, उन्हें कहा गया कि आप बाकी एथेलीटों का ध्यान भटका रही हैं। इसलिए उनको वापस घर भेज दिया गया।
पैराग्वे की स्विमर लुआना महज 20 साल की हैं। लेकिन, उन्होंने अब सन्यास की घोषणा कर दी है, जबकि उनके सामने पूरा करियर पड़ा है। लुआना अलोंसो भले ही फाइनल मैच क्वालीफाई नहीं कर सकीं, लेकिन बाकी एथलीटों की तरह वे भी 11 अगस्त तक पेरिस में रह सकती थीं।
स्विमर लुआना के जब से पेरिस ओलंपिक में आने की खबर सामने आई थी, तब से वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में नबी हुई थी। लुआना का लुक्स और अंदाज गजब का है।
लुआना अलोंसो इतनी खूबसूरत थीं कि बाकी टीम के खिलाड़ियों को ध्यान भटका रही थीं। लुआना के बाकी साथी उनकी खूबसूरती को हैंडल नहीं कर पा रहे थे। इस कारण से उन्हें आगे की प्रतियोगिताओं का हिस्सा नहीं बनाया गया।
पैराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो को लेकर पहले कहा जा रहा था कि लुआना अलोंसो को खराब रवैया और व्यवहार के कारण वापस भेजा गया था, जिसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान भी कर दिया था। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स से अब ये जानकारी मिली है कि उन्हें बेहद खूबसूरत होने के चलते यहां से निकाला गया।
Who is Luana Alonso: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को महज 150 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई करने के सदमें लोग बाहर नहीं आए थे कि एक और दुखद सूचना मिली है। यहां एक फीमेल स्विमर की खूबसूरती और हॉटनेस इस कदर मुसीबत बन गई कि ओलंपिक विलेज से उसे बाहर कर दिया गया है।
Who is Luana Alonso