Paris Olympics 2024Paris Olympics 2024: इस एप पर फ्री में देख सकेंगे पेरिस ओलंपिक का लाइव कवरेज, चार भाषाओं में होगा प्रसारित |

Paris Olympics 2024: इस एप पर फ्री में देख सकेंगे पेरिस ओलंपिक का लाइव कवरेज, चार भाषाओं में होगा प्रसारित

Paris Olympics 2024: इस एप पर फ्री में देख सकेंगे पेरिस ओलंपिक का लाइव कवरेज, चार भाषाओं में होगा प्रसारित Paris Olympics Live Stream

Edited By :  
Modified Date: July 16, 2024 / 04:00 PM IST
,
Published Date: July 16, 2024 3:57 pm IST

Paris Olympics 2024: मुंबई। पेरिस ओलंपिक 2024 के आधिकारिक प्रसारण और डिजिटल साझेदार ने भारत में अब तक का सबसे व्यापक ओलंपिक कवरेज प्रस्तुत करने की घोषणा की है। 26 जुलाई से शुरू होने वाला यह कवरेज जियो सिनेमा पर मुफ्त में उपलब्ध होगा। जियो सिनेमा पर 20 फीड्स के माध्यम से दर्शक अपने पसंदीदा खेल और भारतीय प्रदर्शन का आनंद ले सकेंगे। इस बार ओलंपिक कवरेज 17 खेलों और 3 क्यूरेटेड फीड्स के साथ 4K में उपलब्ध होगी, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाएं शामिल हैं।

Read more: Chandipura Virus News: सावधान.. फैल रहा है चांदीपुरा वायरस.. 5 दिन के भीतर 6 मासूमों ने तोड़ा दम, जानें कितनी खरतरनाक है ये नई बीमारी..

ओलंपिक उद्घाटन समारोह में भारतीय दल को समर्पित कैमरा फीड होगी, जिससे दर्शक नजदीकी दृश्य का आनंद ले सकेंगे। भारतीय पदक क्षणों की लाइव कवरेज, खिलाड़ियों के परिवारजनों के साक्षात्कार और विशेषज्ञों की टिप्पणियों का भी प्रसारण किया जाएगा। वायकॉम 18 स्पोर्ट्स के कंटेंट हेड सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, “हमारी प्रस्तुति दर्शकों को केंद्र में रखकर भारतीय एथलीटों की शानदार यात्रा दिखाने पर आधारित है। पहली बार भारत में ओलंपिक कवरेज में विशेष भारतीय फीड, महिला एथलीट फीड, और ग्लोबल एक्शन फीड शामिल हैं।”

Read more: Milk Price Hike: महंगाई के बीच दूध के दामों में फिर आया उबाल, इतने रुपये प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी, देखें नया रेट 

साक्षी मलिक, विजेंदर सिंह, सानिया मिर्जा, सोमदेव देववर्मन, मुरली श्रीशंकर और परुपल्ली कश्यप जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस प्रस्तुति का हिस्सा होंगे। जियो सिनेमा की ब्रांड और क्रिएटिव मार्केटिंग प्रमुख शगुन सेडा ने बताया, “हमने ‘दम लगा के हैशा!’ कैंपेन फिल्म के माध्यम से ओलंपिक की शक्ति को दर्शाने का प्रयास किया है, जो हर दर्शक को खेलों से प्रेरित करेगा।” इस व्यापक कवरेज में भारतीय प्रशंसकों के लिए विशेष कार्यक्रम, भारतीय खिलाड़ियों की उल्लेखनीय प्रस्तुतियाँ और ओलंपिक इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं भी शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp