नई दिल्ली: Paris Olympics Manu Bhaker पेरिस ओलंपिक में भारत की बेटी मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल है। ओलंपिक के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी है। जिन्होंने एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीते हैं।
Paris Olympics Manu Bhaker आपको बता दें कि इसी रविवार को मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के महिला वर्ग में कांस्य पदक जीत कर भारत के लिए पदकों का खाता खोला था। जिसके बाद तीन दिन के भीतर भारतीय दल के लिए दूसरा मेडल हासिल कर लिया है। इन दोनों ने कोरियाई जोड़ीदार ओ ये जिन और ली वून्हो को 16-10 से हराया। कोरियाई जोड़ी में ओ ये जिन वही शूटर हैं जिन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल के महिला वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया था।
Read More: आज इन राशि के लोगों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, मान-सम्मान के साथ धन दौलत में होगी वृद्धि
आपको बता दें कि मनु भाकर और सरबजोत सिंह की ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। भारतीय जोड़ी पहला शॉट से हार गई थी। भारतीय जोड़ी खराब शुरुआत से निराश नहीं हुई और अगला ही शॉट जीत लिया। इसके बाद तो उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। देखते ही देखते मनु भाकर और सरबजोत सिंह 6-2 से आगे हो चुके थे। जब कोरियाई जोड़ी 6 के स्कोर तक पहुंची तब तक भारतीय जोड़ी 14 तक पहुंच गई। जब भारत को जीत के लिए सिर्फ दो अंक की जरूरत थी। तब कोरियाई जोड़ी ने लगातार दो शॉट जीतकर अपना स्कोर 10 तक पहुंचा लिया। लेकिन भारतीय जोड़ी ने इसके बाद विरोधी जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया।
Historic win!
#Paris2024 https://t.co/fXUnfYQiy0 — ISSF (@issf_official) July 30, 2024