Manu Bhaker Paris Olympic 2024: पेरिस: ओलंपिक 2024 में निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर ये इतिहास रचा है। मनु भाकर ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं। इसके साथ ही ओलंपिक 2024 में भारत का ये पहला मेडल है। आइए जानते हैं कौन हैं मनु भाकर
Read More: CG News: रिटायर्ड अधिकारी पर पोर्न वीडियो अपलोड करने का आरोप, ठगों ने लूट लिए 54 लाख रुपए
साल की मनु भाकर हरियाणा के झज्जर के गांव गोरिया की रहने वाली हैं। पिता राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी में वर्किंग हैं। शूटिंग से पहले मनु खुद को कराटे, थांग टा, टांता, स्केटिंग, स्विमिंग और टेनिस में आजमा चुकी हैं। कराटे, थांग टा और टांता में मनु नेशनल मेडलिस्ट है। टांता में 3 बार की नेशनल चैंपियन भी रही है। स्केटिंग में स्टेट मेडल जीता। स्कूल में स्विमिंग और टेनिस खेला।
Manu Bhaker Paris Olympic 2024: मनु के शूटिंग करियर की शुरुआत के बारे में बात करे तो एक दिन मनु अपने पापा के साथ शूटिंग रेज में घूम रही थी। अचानक मनु शूटिंग करने लगी। उसने बिल्कुल बीच में 10 नंबर टारगेट पर निशाना साधा। ये देखकर पिता ने मनु को शूटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया। मनु को नेशनल कोच यशपाल राणा ने शूटिंग के गुर सिखाए, जिसके परिणामस्वरूप आज ओलिंपियन मनु भाकर दुनिया के सामने अपना टैलेंट दिखा रही है।
पिछले 7 साल से मनु शूटिंग कर रही हैं। वो ओलंपिक 2020 का हिस्सा भी रह चुकीं हैं। सिर्फ 16 साल की उम्र में साल 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेकर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु ने गोल्ड मेडल जीता था। 2018 ISSF वर्ल्ड कप में मनु ने 2 स्वर्ण पदक जीते थे। ऐसा करने वाली वो सबसे कम उम्र की भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।