Paris Olympics 2024 : ओलंपिक में इंडियन हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 52 साल बाद हराया

Paris Olympics 2024 : भारत ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है। पूल स्टेज के अपने आखिरी मैच में

  •  
  • Publish Date - August 2, 2024 / 07:01 PM IST,
    Updated On - August 2, 2024 / 07:01 PM IST

नई दिल्ली : Paris Olympics 2024 : टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जितने वाली भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। पूल स्टेज में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही कोच क्रेग फुल्टन और कप्तान हरमनप्रीत सिंह की टीम ने अभी तक का सबसे बेहतरीन नतीजा हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर सनसनी फैला दी। भारत ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है। पूल स्टेज के अपने आखिरी मैच में भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया है।

यह भी पढ़ें : IAS Transfer in MP: मध्यप्रदेश में 10 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले, देखें किस अधिकारी को सौंपा गया कौन सा विभाग 

इंडिया ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया हराया

Paris Olympics 2024 : ओलंपिक में भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने डिफेंस की अपनी ड्यूटी संभालने के साथ ही लगातार पेनल्टी कॉर्नर और पेनल्टी स्ट्रोक्स से गोल दागकर टीम को जीत दिलाते रहे। यही कमाल उन्होंने उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भी किया, जिसने पिछले कई सालों में ओलंपिक, वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम इंडिया को बहुत दर्द दिया था। आखिरकार 1972 के बाद पहली बार टीम इंडिया ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया से अपनी कई हारों का बदला ले ही लिया।

यह भी पढ़ें : सबसे ज्यादा मुनाफे में छत्तीसगढ़ के किसान, मिल रही धान की सर्वाधिक कीमत, सरकार ने दिया 13,320 करोड़ रूपए का बकाया बोनस 

भारत ने पहले क्वार्टर में ही बनाई बढ़त

Paris Olympics 2024 : एक दिन पहले ही बेल्जियम के खिलाफ कड़े मुकाबले में 1-2 से हारने के बाद टीम इंडिया के सामने अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल चुनौती थी। ऑस्ट्रेलिया ही इस मैच में जीत की दावेदार मानी जा रही थी लेकिन टीम इंडिया ने पहले क्वार्टर से ही फ्रंट फुट पर खेलना शुरू किया और दो मिनट के अंदर दो गोल दागकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसने हर किसी को हैरान कर दिया। टीम के लिए 12वें मिनट में अभिषेक ने फील्ड गोल दागा और फिर अगले ही मिनट कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को भी गोल में बदल दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp