Paris olympics 2024: हॉकी में मौजूदा चैम्पियन बेल्जियम पदक की दौड़ से बाहर, भारत के जीत की उम्मीदें बढ़ीं

Paris olympics 2024: हॉकी : मौजूदा चैम्पियन बेल्जियम पदक की दौड़ से बाहर, क्वार्टर फाइनल में स्पेन ने हराया

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 06:44 PM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 09:36 PM IST

पेरिस: Paris olympics 2024, मौजूदा चैम्पियन बेल्जियम पेरिस ओलंपिक की पुरूष हॉकी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में स्पेन से 2 . 3 से हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गया ।

बेल्जियम की एकमात्र टीम है जिसने पूल बी में भारत को हराया था । इसके अलावा भारतीय टीम एक भी मैच अभी तक नहीं हारी है ।

स्पेन के लिये जोस मारिया बस्टेरा ने 40वें, मार्क रेनी ने 55वें और मार्क मिरालेस ने 57वें मिनट में गोल किये । वहीं बेल्जियम के लिये आर्थर डि स्लूवेर ने 41वें और अलेक्जेंडर हेंडरिक्स ने 58वें मिनट में गोल दागा ।

Paris olympics 2024 तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को 4 . 2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई ।

read more: हॉकी इंडिया ने पेरिस ओलंपिक में अंपायरिंग पर चिंता व्यक्त की

read more:  जोकोविच ने अल्काराज को हराकर पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता