Hema Malini on Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 का 12वां दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा। महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था। वहीं वजन ज्यादा होने की वजह से भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल से अयोग्य घोषित कर डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इसके बाद सेलेब्स भी काफी दुखी हैं। इस बीच भाजपा नेता हेमा मालिनी का भी बयान सामने आया है।
दरअसल, भाजपा नेता हेमा मालिनी ने कहा कि, “ये बहुत हैरान कर देने वाली और अजीब बात है कि किसी को आप इसलिए अयोग्य घोषित कर रहे हो क्योंकि उसका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। वजन को नियंत्रित रखना कितना जरूरी है वो अब समझ आया। यह हम सभी के लिए एक सबक है। हम सबको, सेलेब्स को, महिलाओं को इससे सीख लेनी चाहिए। मैं चाहती हूं कि वह जल्द से जल्द अपना 100 ग्राम वजन कम कर लें, हालांकि अब दोबारा उन्हें फाइनल्स खेलने का मौका नहीं मिलेगा।”
वहीं विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हेमा मालिनी के बाद एक्ट्रेस ने तापनी पन्नू ने भी रिएक्ट करते हुए कहा कि, ‘इस खबर ने दिल तोड़ दिया, लेकिन सच कहूं तो इस लेडी ने पूरी दुनिया के सामने अपना दम दिखा दिया जो गोल्ड से भी ज्यादा बड़ी बात है।’
Hema Malini on Vinesh Phogat: बता दें कि इस मामले पर पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और उनसे इस मुद्दे पर प्रत्यक्ष जानकारी मांगी है। पीएम मोदी ने आईओए से इस बारे में भी पूछा कि विनेश की हार के बाद भारत के पास अन्य क्या विकल्प हैं। उन्होंने पीटी उषा से विनेश की मदद के लिए उनकी अयोग्यता के बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया है और इस मामले में सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा है।
VIDEO | “It is very surprising, and it feels strange that she was disqualified for being 100 gm overweight. It is important to keep the weight in check. It is a lesson for all of us. I wish she should lose that 100 gm quickly but she would not get an opportunity,” says BJP leader… pic.twitter.com/9vFyl91Dll
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2024