प्रदेश भाजपा में नए चेहरों की मांग पर पूर्व सांसद नंद कुमार साय बोले- पार्टी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं, तेजस्विता की जरूरत | former BJP MP nand kumar sai says- Party's situation is not very good, need for sharpness

प्रदेश भाजपा में नए चेहरों की मांग पर पूर्व सांसद नंद कुमार साय बोले- पार्टी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं, तेजस्विता की जरूरत

प्रदेश भाजपा में नए चेहरों की मांग पर पूर्व सांसद नंद कुमार साय बोले- पार्टी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं, तेजस्विता की जरूरत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: July 6, 2020 10:55 am IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंति पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर स्थित एकात्म परिसर में आयोजित की गई थी। इस दौरान उन्होंने मुखर्जी के कार्यों को याद कर पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read More: MLA धर्मजीत सिंह का बड़ा बयान, कहा- मरवाही उपचुनाव अपने दम पर लड़ेगी JCCJ, कांग्रेस में विलय का सवाल ही पैदा नहीं होता

नंदकुमार साय ने प्रदेश कार्यकारिणी और मोर्चा प्रकोष्ठ में नए चेहरों की मांग पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। पार्टी बहुत नीचे चली गई है, ऐसे में सरकार के विरोध में तेजस्विता की जरूरत है। इसे खड़ा करना है तो ओजपूर्ण नेतृत्व तो चाहिए। अगर ऐसी कोई मांग उठ रही है तो इस पर विचार किया जाना चाहिए।

Read More: मंत्री सिलावट से सवाल पूछने वाली युवती ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, मंत्री समर्थकों पर ट्रोल करने और अपशब्द कहनेे के आरोप

 
Flowers