रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंति पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर स्थित एकात्म परिसर में आयोजित की गई थी। इस दौरान उन्होंने मुखर्जी के कार्यों को याद कर पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
नंदकुमार साय ने प्रदेश कार्यकारिणी और मोर्चा प्रकोष्ठ में नए चेहरों की मांग पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। पार्टी बहुत नीचे चली गई है, ऐसे में सरकार के विरोध में तेजस्विता की जरूरत है। इसे खड़ा करना है तो ओजपूर्ण नेतृत्व तो चाहिए। अगर ऐसी कोई मांग उठ रही है तो इस पर विचार किया जाना चाहिए।