शिमला: Guidelines for New Year 2024 नए साल का जश्न मनाने के लिए देश ही नहीं दुनियाभर के पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे हैं। यहां के लगभग सभी होटलों और लॉज में हाउस फूल चल रहा है। लेकिन इस बीच हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने शराब प्रेमियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने ऐलान करते हुए कहा है कि ज्यादा दारू पीकर अगर लोटने लगे तो भी पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी। बता दें कि इससे पहले सरकार ने 5 जनवरी तक सभी बार, शराब की दुकान और रेस्टोरेंट को रात और दिन खुला रखने की अनुमति दी थी।
Guidelines for New Year 2024 दरअसल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को राजधानी शिमला में विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करने के बाद कहा कि सैलानी मौज मस्ती करने आते हैं, उन्हें हवालात की सैर करवाना ठीक नहीं है। यदि सैलानी झूम जाता है तो पुलिस उसे होटल पहुंचाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह व्यवस्था सिर्फ सैलानियों के लिए लागू होगी। स्थानीय लोगों को इसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी।
बता दें कि पिछले दो-तीन दिन में हिमाचल में सैलानियों की संख्या काफी बढ़ी है। कुल्लू-मनाली में पर्यटक वाहनों की भारी आमद के कारण लंबा यातायात जाम लग रहा है। शिमला में ही एक ही दिन में औसतन 16 हजार पर्यटक वाहन आ रहे हैं। शहर के सर्कुलर मार्ग को चौड़ा करने के लिए सरकार ने भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि शिमला में पहली बार हो रहा विंटर कार्निवाल भी व्यवस्था परिवर्तन का हिस्सा है।