Happy New Year Wishes 2024

Happy New Year Wishes 2024: नए साल में कीजिए अपने दिल-ए-अज़ीज़ लोगों को इस तरह विश, इन प्यार भरे मैसेज के साथ मनाएं नया साल

Happy New Year Wishes 2024: नए साल में कीजिए अपने दिल-ए-अज़ीज़ लोगों को इस तरह विश, इन प्यार भरे मैसेज के साथ मनाएं नया साल

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2023 / 05:24 PM IST
,
Published Date: December 27, 2023 3:47 pm IST

Happy New Year Wishes 2024: हर साल की तरह एक और साल समाप्ति की ओर है, कुछ ही दिनों में हम नये साल में कदम रखने जा रहें है। नए साल में नए संकल्प लिए, हर्ष और उल्लास के साथ हम नए साल का स्वागत करेंगें। एक साल और गुजर जाने का दुख भी होता है लेकिन नए साल आने की खुशी भी होती है।

Happy New Year Wishes 2024: नए साल में नया दिन, नया मौसम, नया माहौल सबकुछ नया लगने लगता है, लगता है जैसे जगह वहीं है, मगर हवा बदल गई है। इस खास मौके पर आपकी विशेज भी सबसे खास होनी चाहिए। अपनी इन्हीं भावनाओं को शब् में पिरोकर साझा कीजिए अपने मित्रों, रिश्तेंदारों और परिचितों के साथ और भेजिए उन्हें ये प्यार भरें मैसेज इस अंदाज में। यहां ऐसे ही कुछ शुभकामना संदेश दिए गये हैं जो मैसेजेस खास भी हैं और शानदार भी।

नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2024 मुबारक हो
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

दोस्त को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले
और आप को सबसे पहले
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिलों में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना,
2023 के सुहाने सफर के लिए शुक्रिया,
ऐसे ही 2024 में अपना साथ बनाए रखना.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

देखो नूतन वर्ष है आया
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया
एक खूबसूरती, एक एहसास, एक ताजगी
एक विश्वास एक सपना
एक सच्चाई एक कल्पना
यही है एक नव वर्ष की शुरुआत.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

बीत गया जो साल भूल जाएं
इस नए साल को गले लगाएं
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर
इस साल के सारे सपने पूरे हो जाएं
नए साल की शुभकामनाएं

ये भी पढ़े: Chanakya Niti Tips: आप भी है तंगी से परेशान, आज ही छोड़ दे ये आदतें, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी, जानें क्या कहती है चाणक्य निति 

ये भी पढ़े: AICC appoints media coordinator: लोकसभा चुनाव के लिए AICC ने तय किये मीडिया समन्वयक, 24 राज्यों में की तैनाती, देखें लिस्ट

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers