Happy New Year 2025 Wishes in Hindi: 1 जनवरी की सुबह इन संदेशों के साथ अपनों को दे नए साल की बधाई, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

Happy New Year 2025 Wishes in Hindi: 1 जनवरी की सुबह इन संदेशों के साथ अपनों को दे नए साल की बधाई, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 07:19 AM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 07:27 AM IST

नई दिल्ली: Happy New Year 2025 Wishes in Hindi आज से साल 2025 का आगमन हो चुका है। 2025 आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां ले आए। इस खास मौके पर अपनों को दिल से शुभकामनाएं भेजना बेहद खास होता है। यह नया साल आपके हर कदम को मंगलमय बनाए और आपको हर दिन कुछ नया और बेहतर अनुभव करने का मौका दे। नया साल न सिर्फ पुराने साल की विदाई का प्रतीक है, बल्कि यह नये अवसरों, नई उम्मीदों और सफलता की शुरुआत भी है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि इस नए साल पर आपके संदेश अपनों के दिल के करीब जाए तो यहां दिए गए बधाई संदेशों को आप अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को भेज सकते हैं।

Read More: Happy new year 2025: देश-प्रदेश समेत पूरी दुनिया में मनाया गया नए साल का जश्न, कहीं आतिशबाजी तो कहीं DJ पर जमकर नाचे लोग 

-ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले,
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले,
ना सोचो कि किस-किस ने दिल दुखाया,
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर 2025 से पहले।
Happy New Year 2025

Read More: ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल पहले मृत पति, पत्नी को किया प्रेग्नेंट 

ड्रैगन फ्रूट के ये फायदे कर देंगे हैरान
ड्रैगन फ्रूट के ये फायदे कर देंगे हैरानआगे देखें…
-मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई।

Read More: Owaisi on Sambhal Masjid Case: ‘संभल में खतरनाक माहौल पैदा कर रहे हैं CM योगी और प्रधानमंत्री मोदी’.. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर जानें और क्या लिखा

-सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान, हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।

Read More: LPG Gas Cylinder Price Latest News: देशभर में आज से सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, रिफलिंग के लिए अब देने होंगे सिर्फ इतने रुपए, नए साल के पहले दिन देशवासियों को मिला तोहफा 

-सुख, संपत्ति, स्वरूप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शांति एवं समृद्धि की
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप और
आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

Read More: New Year 2025 Upay: आज नए साल के पहले दिन जरूर करें ये खास उपाय, पूरे साल धन से भरी रहेगी तिजोरी, खुशियों से भर जाए दामन 

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा.
नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई।

Read More: New Year 2025 Rashifal : इन राशिवालों के लिए शानदार रहेगा नए साल का पहला दिन, धन की होगी बंपर बारिश, हर काम में मिलेगा सफलता 

-कोई दुख न हो, कोई ग़म न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का न छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2025 ऐसा हो..!!
हप्पी न्यू ईयर

Read More: आज नए साल से होगा बड़ा बदलाव, सूर्य की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत, बनेंगे सारे बिगड़े काम 

-बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं।
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर 2025

Read More: नए साल के पहले दिन चमका इन राशियों का भाग्य, पूरे साल करेंगे खूब तरक्की, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा 

-गुलों की शाख से खुशबू चुराकर लाया हूं,
गगन के पंखों से घुंघरू चुराकर लाया हूं।
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल,
जो तुम्हारे लिए खुशियां चुराकर लाया हूं।
Happy New Year 2025

Read More: Happy new year 2025: देश-प्रदेश समेत पूरी दुनिया में मनाया गया नए साल का जश्न, कहीं आतिशबाजी तो कहीं DJ पर जमकर नाचे लोग 

-फूल खिलकर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसंबर नया साल याद दिलाता है,
नए साल का सफर आपके साथ शुरू होता है,
Happy New Year 2025

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp