Kalash Sthapana Subh Muhurat 2024: सूर्य ग्रहण के ठीक बाद शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि, कलश स्थापना से पहले जरूर करें ये काम

Kalash Sthapana Subh Muhurat 2024: सूर्य ग्रहण के ठीक बाद शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि, कलश स्थापना से पहले जरूर करें ये काम

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 06:52 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 06:52 PM IST

Kalash Sthapana Subh Muhurat 2024: नई दिल्ली। साल 2024 में 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। नवरात्रि के इस पावन दिनों में भक्त माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा आराधना करते हैं और उनसे सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। कई भक्त नौ दिनों का व्रत भी रखते हैं। ऐसे में अगर इस नवरात्रि आप भी नवरात्रि पर व्रत रखने के साथ कलश स्थापना करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान देना बेहद जरूरी है।

Read More: Shardiya Navratri 2024 Niyam: नवरात्रि के नौ दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना.. रूठ जाएंगी माता रानी, होंगे भयंकर परिणाम

शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना शुभ मुहूर्त (Kalash Sthapana Subh Muhurat 2024)

3 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि का कलश स्थापना करने के लिए दो शुभ मुहूर्त हैं। कलश स्थापना के लिए सुबह में शुभ मुहूर्त 6 बजकर 15 मिनट से सुबह 7 बजकर 22 मिनट तक है। ऐसे में सुबह घट स्थापना के लिए भक्तों को 1 घंटा 6 मिनट का समय मिलेगा। दूसरा मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट के बीच हैं।

Surya Grahan 2024: सर्व पितृ अमावस्‍या पर लगने जा रहा सूर्य ग्रहण, इन राशि वालों पर छाएंगे संकट के बादल, रहना होगा सावधान

कलश स्थापना से पहले जरूर करें ये काम

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक काल नहीं माना जाएगा। लेकिन, सूर्य ग्रहण को अशुभ माना गया है इसलिए ग्रहण को लेकर कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है। इसके लिए शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें, तब तक सूर्य ग्रहण समाप्‍त हो जाएगा। इसके बाद गंगाजल से स्‍नान करें. फिर पूजा स्‍थल पर गंगाजल छिड़कर उसे पवित्र करें। इसके बाद शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से घटस्‍थापना या कलश स्‍थापना करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp