Shardiya Navratri 5th Day : नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा में करें इस मंत्र का जाप, घर में बरसेगा सौभाग्य

Shardiya Navratri 5th Day : नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा में करें इस मंत्र का जाप, घर में बरसेगा सौभाग्य

  •  
  • Publish Date - October 7, 2024 / 05:23 PM IST,
    Updated On - October 7, 2024 / 05:23 PM IST

Shardiya Navratri 5th Day : 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह-नक्षत्र, योग और तिज-त्योहारों का खास महत्व होता है। ऐसे में शारदीय नवरात्रि को लेकर लोगों में भी खास उत्साह है। जगह-जगह देवी मंदिरों में माता के जयकारे गूंज रहे हैं। मान्यता है कि जिस घर में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना होती है, उस घर के संकट कट जाते हैं। देवी का आशीर्वाद आपके जीवन में अपार खुशियां लाती है।

Dhamtari Durga Pandal: इस पंडाल में पहुंचते ही होगा बस्तर की आराध्य दंतेश्वरी माता मंदिर पहुंचने का एहसास, मां दंतेश्वरी की हूबहू दुर्गा प्रतिमा देखने उमड़ी भक्तों की भीड़ 

वहीं नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। वहीं आज नवरात्रि का पांचवा दिन है इस दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। देवताओं के सेनापति कहे जाने वाले स्कंद कुमार, यानि कार्तिकेय जी की माता होने के कारण ही देवी मां को स्कंदमाता कहा जाता है। देवी मां अपने भक्तों पर ठीक उसी प्रकार कृपा बनाये रखती हैं, जिस प्रकार एक मां अपने बच्चों पर बनाकर रखती हैं।

स्कंदमाता को लगाए इस चीज का भोग

नवरात्रि का पांचवां दिन मां स्कंदमाता को समर्पित है। मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता को सफेद रंग अति प्रिय है। ऐसे में नवरात्रि के पांचवें दिन माता रानी को दूध और चावल से बनी खीर को भोग लगाएं। इसके अलावा देवी मां को केला और खीर का भोग लगाने से स्कंदमाता भक्तों से प्रसन्न होकर उन्हें खुशहाल जीवन और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं।

Pathalgaon Crime News: कलयुगी बेटा… इस काम के लिए पैसे नहीं मिलने पर पिता को उतारा मौत के घाट 

स्‍कंदमाता का पूजा मंत्र

सिंहासना गता नित्यं पद्माश्रि तकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी।।

या देवी सर्वभू‍तेषु मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp