IRCTC Navratri Sepcial: Visit Vaishno Devi with these special packages

IRCTC Navratri Sepcial : इन स्पेशल पैकेज से करें माता वैष्णो देवी के दर्शन, जानें कब और कहां से कर सकेंगे यात्रा

IRCTC Navratri Sepcial: Visit Vaishno Devi with these special packages इन स्पेशल पैकेज से करें माता वैष्णो देवी के दर्शन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 11:50 AM IST
,
Published Date: September 16, 2022 3:14 pm IST

IRCTC Navratri Sepcial: नवरात्रि के शुभ अवसर पर IRCTC ने माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए 3 खास टूर पैकेज का ऐलान किया है. वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जारी किए गए इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रा के साथ साथ नास्ते से लेकर लॉकर व होटल की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. अगर आप भी नवरात्रि के दिनों में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो IRCTC के इन टूर पैकेज के बारे में जरूर जान लें.

Read more: ‘मेरी मौत के बाद ही ख़त्म होगी हड़ताल..’ पूर्व गृहमंत्री ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का किया दावा 

1 – मातारानी राजधानी पैकेज
अगर आप नवरात्रि के दिनों में वीकेंड के समय पर वैष्णो देवी मंदिर जाकर माता वैष्णो देवी का दर्शन करना चाहते हैं तो IRCTC के इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
टूर पैकेज की कीमत- 7390/- रुपए
स्थान व समय- 23 सितंबर/ शुक्रवार – शनिवार/ रात 8:40 मिनट पर/ नई दिल्ली से कटरा

IRCTC Navratri Sepcial: 2 – श्री शक्ति फुल डे दर्शन
यह पैकेज काफी शानदार है इसके तहत आप कम लागत में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकते हैं. इस टूर पैकेज के अंतर्गत आप 3AC में यात्रा कर सकेंगे. इसमें भी आपको लॉकर व खाने के साथ साथ ठहरने की सुविधा प्रदान की जाएगी.
टूर पैकेज की कीमत – 3515/- रुपये
स्थान व समय – 19 सितंबर से शुरू/ शाम 07:05 मिनट पर/ नई दिल्ली से कटरा

Read more: स्कॉर्पियो बना चूल्हा! आज से पहले नहीं देखा होगा ऐसा मॉडिफिकेशन, इन सारी सुविधाओं का है जुगाड़ 

IRCTC Navratri Sepcial: 3 – उत्तर एस क्रांति वैष्णो देवी दर्शन
यह ट्रेन सीधे दिल्ली से चल कर कटरा को जाएगी. दिल्ली से कटरा के बीच कहीं भी बोर्डिंग करने की सुविधा इसमें नहीं है.
टूर पैकेज कीमत – 2845/- रुपये
स्थान व समय – 19 सितंबर से प्रतिदिन/ रात 08:50 मिनट पर/ नई दिल्ली से कटरा

 

और भी है बड़ी खबरें…

 

 
Flowers