IRCTC Navratri Sepcial: नवरात्रि के शुभ अवसर पर IRCTC ने माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए 3 खास टूर पैकेज का ऐलान किया है. वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जारी किए गए इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रा के साथ साथ नास्ते से लेकर लॉकर व होटल की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. अगर आप भी नवरात्रि के दिनों में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो IRCTC के इन टूर पैकेज के बारे में जरूर जान लें.
1 – मातारानी राजधानी पैकेज
अगर आप नवरात्रि के दिनों में वीकेंड के समय पर वैष्णो देवी मंदिर जाकर माता वैष्णो देवी का दर्शन करना चाहते हैं तो IRCTC के इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
टूर पैकेज की कीमत- 7390/- रुपए
स्थान व समय- 23 सितंबर/ शुक्रवार – शनिवार/ रात 8:40 मिनट पर/ नई दिल्ली से कटरा
IRCTC Navratri Sepcial: 2 – श्री शक्ति फुल डे दर्शन
यह पैकेज काफी शानदार है इसके तहत आप कम लागत में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकते हैं. इस टूर पैकेज के अंतर्गत आप 3AC में यात्रा कर सकेंगे. इसमें भी आपको लॉकर व खाने के साथ साथ ठहरने की सुविधा प्रदान की जाएगी.
टूर पैकेज की कीमत – 3515/- रुपये
स्थान व समय – 19 सितंबर से शुरू/ शाम 07:05 मिनट पर/ नई दिल्ली से कटरा
IRCTC Navratri Sepcial: 3 – उत्तर एस क्रांति वैष्णो देवी दर्शन
यह ट्रेन सीधे दिल्ली से चल कर कटरा को जाएगी. दिल्ली से कटरा के बीच कहीं भी बोर्डिंग करने की सुविधा इसमें नहीं है.
टूर पैकेज कीमत – 2845/- रुपये
स्थान व समय – 19 सितंबर से प्रतिदिन/ रात 08:50 मिनट पर/ नई दिल्ली से कटरा