बिलासपुरः Vandana Uike छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की रहने वाली वंदना उईके मिसाल हैं उन युवतियों और महिलाओं के लिए जो पारिवारिक और प्रोफेशनल लाइफ को लीड करना चाहती हैं। वंदना ना केवल गृहणी के तौर पर घर संभालती हैं बल्कि न्यू वंदना हॉस्पिटल का पूरा प्रबंधन देखती हैं। अस्पताल में मरीजों के इलाज की व्यवस्था से लेकर तमाम सुविधाओं का पूरा प्रबंधन वंदना के नेतृत्व में ही किया जाता है।
Vandana Uike इसके साथ-साथ वंदना आदिवासी और ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के उत्थान, शिक्षा, खेल और स्वरोजगार की दिशा में भी प्रयासरत हैं। खास तौर पर ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए उन्होंने जय बैगा बाबा खेलकूद विकास समूह का गठन किया है। खेल प्रतिभाओं और महिलाओं के सपनों को पंख लगाने वाली वंदना उईके को राज्यपाल अनुसुइया उईके को IBC24 नारी रत्न सम्मान से नवाजा गया।