WARD WAR : 3 बार की BJP पार्षद से क्यों नाराज हैं लोग, इस बार चुनाव में क्या करने वाले हैं वार्ड के मतदाता, देखें वार्ड 65 की ग्राउंड रिपोर्ट

3 बार की BJP पार्षद से क्यों नाराज हैं लोग, देखें वार्ड 65 की ग्राउंड रिपोर्ट..WARD WAR: Why are people angry with the 3-time BJP councillor...

  • Reported By: Sandeep Shukla

    ,
  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 01:16 PM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 01:16 PM IST

रायपुर : WARD WAR in Raipur छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे। उनका नतीजा 15 फरवरी को आएगा। विधानसभा और लोकसभा चुनावों के बाद अब छत्तीसगढ़ में शहर सरकार चुनने की बारी आ गई है। ऐसे में IBC24 के खास कार्यक्रम ‘WARD WAR’ में हमारी टीम ने रायपुर नगर निगम के र्ड नंबर 65 महामाया मंदिर वार्ड के ग्राउंड पर जाकर लोगों से बात की। निकाय चुनाव से पहले क्षेत्र की समस्याओं को लेकर की गई बातचीत में जहां लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं, तो वहीं प्रत्याशियों ने अपने चुनावी वादे और प्लान शेयर किए।

Read More : CG Exam Breaking 2025 : पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के चलते परीक्षा रद्द, मंत्रालय से जारी हुआ आदेश, जल्द आएगा नया शेड्यूल

रायपुर के वार्ड नंबर 65 का जायजा : WARD WAR in Raipur छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नगर निगम रायपुर के वार्ड 65 के चुनावी जमीनी हालात का जायजा लेने IBC 24 ग्राउंड जीरो पर पहुंचा। अपने खास कार्यक्रम ‘WARD WAR’ के तहत हमने यहां के जमीनी हालातों को जाना। महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65 में भाजपा की सरिता वर्मा है पार्षद सरिता वर्मा तीन बार रह चुकी है। इस बार वार्ड में ओबीसी महिला प्रत्याशी को टिकट मिलेगा ऐसे में सरिता वर्मा एक बार फिर से टिकट की दावेदार है। इस वार्ड में महापाई पारा, कुकरीपारा, प्रोफेसर कालोनी, परशुराम नगर सहित कई ऐसे पॉश इलाके आते हैं। इस वार्ड में सबसे बड़े मोहल्ले बद्रीश कॉलोनी में हमने लोगों से बातचीत की। लोगों ने तमाम मुद्दों को लेकर बेबाकी के साथ वार्ड के विकास और समस्याओं पर अपने विचार रखे।

साफ-सफाई, जर्जर सड़क बड़ा मुद्दा : वार्ड की जनता सफाई को लेकर त्रस्त है। कई मोहल्लों में बीस साल से सड़कें नहीं बनी है। लोग इस वार्ड में गड्डों और जर्जर सड़कों से भी बेहद परेशान है। महामाई पारा के लोगों ने बताया की महापाई पारा में बीस साल से सड़क और नालियां नहीं बनी है। लोगो में गुस्सा इस बात को लेकर भी है पार्षद पीछे बार चुनाव में वोट मांगने के बाद अब तक क्षेत्र में नहीं आई है। कुकरीपारा के लोग गंदगियों से बेहद परेशान है। लोगों का कहना है की वार्ड में हफ्तों तक नालियों की सफाई नहीं होती है। वार्ड में बड़े नालों का दशकों से पक्की करण नहीं हुआ है। पार्षद ने वार्ड की जनता से कई वादे किए पर वादे करने के बाद अब तक मोहल्ले में नहीं आई है।

Read More: Adulteration in jaggery In kawardha : सावधान! छत्तीसगढ़ के गुड़ फैक्ट्रियों में मिलावट की खेल, कलर और वजन बढ़ाने किया जा रहा था लोगों के जान से खिलवाड़

जलभराव की समस्या से लोग परेशान : प्रोफेसर कालोनी के लोगों ने बताया की बीस सालों से जल भराव की समस्या है। बरसात के समय पानी घरों में भर जाती है, इससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाती है। कई शिकायतों के बावजूद प्रोफेसर कालोनी को जलभराव से निजात नहीं मिला है। राधा कृष्ण नगर के लोग भी जलभराव से बेहद परेशान है मोहल्ले में हर साल घूटनों तक पानी भरता है। WARD WAR in Raipur

अवैध कब्ज़ा और अवैध प्लांटिंग से जनता परेशान : वार्ड के प्रचीन तालाबों और डबरी में जमकर अवैध कब्जा हो रहा है। वार्ड में कई जगहों के डबरी और तालाब को पाट कर अवैध प्लाटिंग की जा रही है, इससे पार्षद की भूमिका पर भी लोग सवाल उठा रहे है। वहीं वार्ड के परशुराम नगर में लोग बताया की अनियमित विकास के कारण अव्यवस्था फैली हुई है, नगर में कहीं सड़क गायब है तो कहीं नालियां गायब जैसी स्थिति है। परशुराम नगर की कई गलियों में सड़क ही नहीं है तो कही पानी निकासी की व्यवस्था तक नहीं है। महाराज बंद तालाब के आसपास तालाबों में तेजी से अवैध कब्जा हो रहा है। तालाब को पाट कर अवैध निर्माण जोरों से हो रहा है, जबकि दूसरी ओर तालाब और खाली जमीनों में भारी गंदगी पसरी हुई है। हालांकि महाराज बंद में सौंदर्यीकरण हुआ यही जिसका क्रेडिट स्मार्ट सिटी ले गया। WARD WAR in Raipur

रायपुर के वार्ड 65 की मुख्य समस्याएं क्या हैं?

वार्ड 65 की मुख्य समस्याएं सफाई की कमी, जर्जर सड़कों, जलभराव, अवैध कब्जे, और अवैध प्लांटिंग हैं।

रायपुर के वार्ड 65 में कितनी सालों से सड़कें नहीं बनीं?

कई मोहल्लों में बीस सालों से सड़कें नहीं बनी हैं, खासकर महापाई पारा और कुकरीपारा में।

वार्ड 65 में जलभराव की समस्या कहां सबसे ज्यादा है?

प्रोफेसर कॉलोनी और राधा कृष्ण नगर में जलभराव की समस्या सबसे ज्यादा है, जहां बरसात के समय पानी घरों तक आ जाता है।

वार्ड 65 में अवैध कब्जे कहां हो रहे हैं?

वार्ड के प्राचीन तालाबों और डबरी में अवैध कब्जे हो रहे हैं, जिससे विकास पर असर पड़ रहा है।

वार्ड 65 में किस प्रत्याशी की उम्मीदवारी चर्चा में है?

भा.ज.पा. की सरिता वर्मा, जो इस वार्ड से तीन बार पार्षद रह चुकी हैं, इस बार ओबीसी महिला प्रत्याशी के रूप में फिर से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं।