रायपुर: CG Nagariya Nikay Chunav 2025 छत्तीसगढ़ में 20 जनवरी से आचार संहिता लागू हो गई है। रायपुर में राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। जिसके बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच अब निकाय चुनाव को लेकर सिख समाज भी सामने आया है। इस संबंध में सिख समाज ने एक पोस्टर भी जारी किया है।
CG Nagariya Nikay Chunav 2025 जिसमें समाज ने दावेदारों को बायोडाटा भेजने का आग्रह किया है। जारी पोस्टर में समाज ने कहा कि ‘समूचे छत्तीसगढ़ में निवास कर रहे सिख समाज के जो नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद, महापौर, अध्यक्ष या जो भी चुनाव राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी से दावेदार कर रहे हो, हमें अपना बायोडाटा 24 जनवरी तक भेजें। सिख समाज का उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर दावेदारों की सूची सौंपकर समाज के दावेदारों की टिकिट देने का आग्रह करेगा।’
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को बिगुल बच चुका है। नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे। उनका नतीजा 15 फरवरी को आएगा। राज्य में कुल 192 नगरीय निकाय हैं। इनमें 10 नगर निगम, 54 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायत शामिल हैं। इन निकायों के अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव होंगे।
पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को होंगे। मतगणना क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि सुरक्षा बलों की सीमित उपलब्धता के कारण पंचायत चुनाव एक ही चरण में कराना संभव नहीं था।
Follow us on your favorite platform: