रायपुर: CG Panchaya Nikay Chunav Date: छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद से अब पूरे प्रदेश आचार संहिता लग चुकी है। आचार संहिता लगने के साथ ही कई चीजों पर पाबंदी भी लग गई है। निर्वाचन आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ के निकाय चुनाव एक चरण में और पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि, छत्तीसगढ़ में 17, 20 और 23 को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा औरऔर मतदान के एक दिन बाद मतगणना की जाएगी।
नामांकन प्रक्रिया: 27 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक।
मतदान: तीन चरणों में—17 फरवरी, 20 फरवरी, और 23 फरवरी 2025 को।
मतगणना: प्रत्येक मतदान के अगले दिन—18 फरवरी, 21 फरवरी, और 24 फरवरी 2025 को।
Follow us on your favorite platform: