Reported By: Farooq Memon
,गरियाबंद : Congress Election Candidate List कांग्रेस में नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के लिए दो दिनों से जद्दोजहद चल रही है । प्रदेशभर में जिला चयन समिति ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा नामों के पैनल पर मंथन चल रही है । वही गरियाबंद में कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए कल बैठक हुई। जिला कांग्रेस भवन में आज कांग्रेस पर्यवेक्षक मनोज कदाँवाई के उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में गरियाबंद में नगरीय निकाय के विभिन्न अध्यक्ष व पार्षदों के नाम का चयन प्रक्रिया प्रारंभ किया गया। जहां गरियाबंद, कोपरा, राजिम, फिंगेश्वर में चार-चार नाम की पैनल तैयार किया गया है वही छुरा और देवभोग के लिए सिंगल नाम का पैनल बनाया गया है।
Congress Election Candidate List गरियाबंद, राजिम, फिंगेश्वर और कोपरा से चार-चार नामों का पैनल तैयार कर प्रदेश कांग्रेस को भेजा गया है। बीते दिन रायपुर में पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल के निवास पर कांग्रेस पदाधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित थी। इस बैठक में प्रत्याशियों पर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल, बिंद्रा नवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं गरियाबंद जिला प्रभारी सकलेन कामदार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो चुके हैं। अब केवल नामों की आधिकारिक घोषणा बाकी है। ऐसे में आज प्रदेश चुनाव समिति की बैठक है। इसमें नाम फाइनल किए जाएंगे। आज होने वाली PCC की बैठक में मुख्य रूप से महापौर और अध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी। कुछ वार्डों में जहां पैच फसा है उस पर भी चर्चा हो सकती है। आज राजीव भवन में सुबह 11 बजे से कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी।
Follow us on your favorite platform: