Recruitment exams postponed in CG: छत्तीसगढ़ के युवाओं को चुनावी झटका.. निकाय इलेक्शन के चलते स्थगित हुई विभागीय परीक्षाएं, आदेश जारी..
नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के निकाय में तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया 22 तारीख से प्रक्रिया शुरु होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। 11 फरवरी को नगरीय निकाय के लिए मतदान होंगे जबकि परिणाम 15 फरवरी को सामने आएंगे।
Publish Date - January 24, 2025 / 06:06 PM IST,
Updated On - January 24, 2025 / 06:06 PM IST
Chhattisgarh Recruitment exams postponed : रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षा नगरपालिकाओं एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2025 के कारणवश स्थगित कर दी गई है।
परीक्षा का आयोजन सोमवार 27 जनवरी, 2025 से सोमवार 03 फरवरी 2025 तक आयोजित होना था। विभागीय परीक्षा का आयोजन नगरपालिकाओं एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2025 के समाप्त होने के पश्चात् किया जाएगा। जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी।
कब है CG नगरीय निकाय और पंचायती राज के चुनाव?
Chhattisgarh Recruitment exams postponed : छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। बीते सोमवार को निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। साथ ही बताया गया कि, 24 फरवरी तक चुनाव पूरे हो जाएंगे।
नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के निकाय में तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया 22 तारीख से प्रक्रिया शुरु होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। 11 फरवरी को नगरीय निकाय के लिए मतदान होंगे जबकि परिणाम 15 फरवरी को सामने आएंगे। इसके बाद पंचायती चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।
प्रश्न: छत्तीसगढ़ में विभागीय परीक्षा कब स्थगित की गई है?
उत्तर: छत्तीसगढ़ में विभागीय परीक्षा 27 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 तक आयोजित होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है।
प्रश्न: परीक्षा स्थगित होने का कारण क्या है?
उत्तर: परीक्षा स्थगित होने का कारण 2025 में होने वाले नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हैं।
प्रश्न: अब परीक्षा कब आयोजित होगी?
उत्तर: विभागीय परीक्षा चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आयोजित की जाएगी। इसकी नई तारीखों की जानकारी पृथक से दी जाएगी।
प्रश्न: नगरीय निकाय चुनाव की मुख्य तिथियां क्या हैं?
नामांकन प्रक्रिया: 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 मतदान: 11 फरवरी 2025 परिणाम: 15 फरवरी 2025
प्रश्न: पंचायत और निकाय चुनाव में मतदान प्रक्रिया कैसे होगी?
उत्तर: नगरीय निकाय चुनाव EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से आयोजित किए जाएंगे।