Chhattisgarh Nikay-Panchayat Eletion BJP Menifesto : रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने निकट भविष्य में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों को तेज कर दिया है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पार्टी ने स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाने के लिए घोषणापत्र समिति का गठन कर लिया है।
इस समिति की कमान बिलासपु विधायक और वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल को सौंपी गई है, जिन्हें संयोजक बनाया गया है। वहीं, सह संयोजक के रूप में नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी को जिम्मेदारी दी गई है।
Chhattisgarh Nikay-Panchayat Eletion BJP Menifesto : 23 सदस्यीय इस समिति में पार्टी के प्रमुख चेहरों को शामिल किया गया है। इनमें अजय चंद्राकर और राजेश मूणत जैसे अनुभवी नेताओं के साथ-साथ जगदलपुर की मौजूदा महापौर सफीरा साहू को भी जगह दी गई है।
निकाय चुनाव की दृष्टि से घोषणा पत्र समिति का प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री किरण सिंह देव जी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री माननीय श्री पवन साय जी ने घोषित की।@KiranDeoBJP @PawanSaiBJP pic.twitter.com/Z29ajVPqIG
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 21, 2025
पार्टी का उद्देश्य आगामी चुनावों में स्थानीय स्तर पर मजबूत रणनीति बनाकर जीत हासिल करना है। इसके लिए समिति के सदस्य जल्दी ही अपने दायित्वों का निर्वहन शुरू करेंगे। इसके अलावा बीजेपी ने अपनी नैरेटिव और कंटेट टीम भी तैयार की है। इस टीम की कमान सीएम विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा को सौंपी गई हैं।