CG Nikay Election 2025: “क्या महापौर डंडा और बंदूक़ लेकर चौक पर खड़ा रहेगा?”.. कांग्रेस ने पूछे तंज भरे सवाल, भाजपा ने किया है ये बड़ा दावा

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पार्टी के नेताओं का कहना है कि वे जनता के मुद्दों पर केंद्रित रहकर चुनाव लड़ेंगे और विपक्ष की नीतियों को उजागर करेंगे।

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 08:12 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 08:37 PM IST

Chhattisgarh Nikay Election BJP-Congres War : रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस बात के संकेत दिए हैं कि पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची 25 जनवरी को जारी की जा सकती है।

Read More : Durg Police Action Plan: निकाय चुनाव के लिए पुलिस हुई मुस्तैद, चेकिंग पॉइंट और गुंडे बदमाशों पर रहेगी पैनी नजर

दरअसल 25 जनवरी को कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की एक अहम बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे, जहां निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।

बीजेपी पर तीखा हमला

Chhattisgarh Nikay Election BJP-Congres War : घोषणा पत्र समिति को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बीजेपी अपराध मुक्त शहर बनाने की बात कर रही है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं कर पा रही कि महापौर बनने से कानून व्यवस्था कैसे सुधरेगी। कानून व्यवस्था प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। क्या महापौर डंडा और बंदूक लेकर चौक पर खड़ा रहेगा?” उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है और राज्य में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विफल रही है।

प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा

दीपक बैज ने बताया कि कांग्रेस की चयन समितियों की बैठकों में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने का काम तेजी से चल रहा है। जिला मुख्यालयों में बैठकें आयोजित की गई हैं, जहां कई वार्डों के पार्षदों के नामों पर आम सहमति बन चुकी है। नगर पंचायतों के लिए भी सिंगल नाम तय करने के निर्देश दिए गए हैं। जहां पैनल आएंगे, उन पर अंतिम निर्णय प्रदेश चुनाव समिति द्वारा लिया जाएगा।

Read Also: CG Nikay Election Candidate List: इंतज़ार ख़त्म!.. कल आएगी भाजपा-कांग्रेस की पहली लिस्ट, पर महापौर के नाम पर अटक गया मामला

घोषणा पत्र समिति की बैठक

Chhattisgarh Nikay Election BJP-Congres War : कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति की बैठक भी 25 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के आगामी एजेंडे और वादों को अंतिम रूप दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पार्टी के नेताओं का कहना है कि वे जनता के मुद्दों पर केंद्रित रहकर चुनाव लड़ेंगे और विपक्ष की नीतियों को उजागर करेंगे।

कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची कब जारी होगी?

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के अनुसार, प्रत्याशियों की पहली सूची 25 जनवरी 2025 को जारी की जा सकती है।

कांग्रेस की घोषणापत्र समिति की बैठक कब होगी?

कांग्रेस की घोषणापत्र समिति की बैठक 25 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्टी के एजेंडे और वादों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

बीजेपी पर कांग्रेस ने क्या आरोप लगाए हैं?

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि कानून व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और बीजेपी इस पर स्पष्ट नीति नहीं पेश कर रही।

प्रत्याशियों का चयन कैसे हो रहा है?

कांग्रेस की चयन समितियां जिला मुख्यालयों और नगर पंचायत स्तर पर बैठकें आयोजित कर रही हैं। कई वार्डों के पार्षदों के नामों पर आम सहमति बन चुकी है, और प्रदेश चुनाव समिति अंतिम निर्णय लेगी।