Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: इन नगर पंचायतों में बीजेपी का दबदबा, सभी नगर निगमों में आगे चल रही भाजपा, जानें कांग्रेस का हाल |

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: इन नगर पंचायतों में बीजेपी का दबदबा, सभी नगर निगमों में आगे चल रही भाजपा, जानें कांग्रेस का हाल

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: इन नगर पंचायतों में बीजेपी का दबदबा, सभी नगर निगमों में आगे चल रही भाजपा, जानें कांग्रेस का हाल

Edited By :  
Modified Date: February 15, 2025 / 11:59 AM IST
,
Published Date: February 15, 2025 10:38 am IST

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के उम्मीदवारों के किस्तम का फैसला कुछ ही देर में होने को है। डाक मतपत्रों कि गिनती के बाद अब ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी कई जगहों पर आगे चल रही है।

Read More: CG Nikay Chunav Results 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ को आज मिलेंगे 10 नए महापौर.. कांग्रेस बचाएगी गढ़ या लहराएगा भगवा? यहां देखें चुनाव से जुड़े सारे अपडेट्स 

इन नगर पंचायतों में बीजेपी की जीत

सभी 10 नगर निगमों में भी भाजपा आगे चल रही है। बात करें नगर पंचायतों की तो ज्यादातर जगहों पर बीजेपी जीती गई है। भानूप्रतापपुर नगर पंचायत से निखिल सिंह राठौर ने जीत दर्ज कर ली है। इधर, पत्थलगांव नगर पंचायत में भी बीजेपी की जीत हो गई है। संगीता सिंह पत्थलगांव नगर पंचायत की अध्यक्ष बन गई हैं। वहीं, राजिम में भी बीजेपी, अंबिकापुर के लखनपुर नगर पंचायत में बीजेपी की जीत, लैलूंगा में भी बीजेपी, सुकमा, शिवरीनारायण, नवागढ़ (जांजगीर), पुसौर, जरही, देरनापाल, पिथौरा, पांडातराई, धर्मजयगढ़, डोंगरगांव और लवन में भी बीजेपी जीत गई है।

Read More: Raipur Nagar Nigam Election Result: मीनल या दीप्ति… किसके हाथों में होगी रायपुर शहर की कमान? कुछ ही देर में शुरू होगी वोटों की गिनती 

इन नगर पंचायतों में कांग्रेस और निर्दलीय की जीत

कुनकरी नगर पंचायत में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है। अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है। घरघोड़ा नगर पंचायत में निर्दलीय की जीत हुई है। बलौदा में कांग्रेस, जैजेपुर और केशकाल में निर्दलीय, पलारी और छुईखदान में कांग्रेस की जीत हुई है।