Chhattisgarh Nagriya Nikay Election 2025 Date : रायपुर: छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग के अनुसार, नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होंगे, जबकि पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न किए जाएंगे।
आयोग ने जानकारी दी है कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद 11 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 15 फरवरी को होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Chhattisgarh Nagriya Nikay Election 2025 Date : पंचायत चुनावों के लिए मतदान 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को तीन चरणों में होगा। मतगणना क्रमशः 18 फरवरी को ग्राम पंचायत, 21 फरवरी को जनपद पंचायत और 24 फरवरी को जिला पंचायत के लिए की जाएगी।
आयोग ने मतदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पहचान पत्र के तौर पर 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया है। इससे मतदान प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित होगी। इस चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेश में लोकतांत्रिक प्रणाली को और सशक्त बनाया जाएगा।
Chhattisgarh Nagriya Nikay Election 2025 Date
Election Schedule by satya sahu on Scribd