CG Nikay Election Candidates List: आ गई महापौर और पार्षदों की लिस्ट.. जानें किन नेताओं को मिला मौका, सोशल मीडिया पर किया गया जारी

नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के निकाय में तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया 22 तारीख से प्रक्रिया शुरु होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। 11 फरवरी को नगरीय निकाय के लिए मतदान होंगे जबकि परिणाम 15 फरवरी को सामने आएंगे। इसके बाद पंचायती चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 05:06 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 05:19 PM IST

Chhattisgarh Municipal election AAP candidates list: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आसन्न नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए के तरफ जहां भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों की तलाश में माथा पच्ची कर रही है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने अलग अलग निकायों के लिए महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और कई पार्षदों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ इकाई ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर ये सभी लिस्ट साझा किया है। आप भी देखें।

 

 

कब है नगरीय निकाय और पंचायती राज के चुनाव?

Chhattisgarh Municipal election AAP candidates list: छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। बीते सोमवार को निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। साथ ही बताया गया कि, 24 फरवरी तक चुनाव पूरे हो जाएंगे।

Read Also: Amul Milk is Cheaper : जनता को मिली राहत.. अमूल दूध की कीमतों में हुई कटौती, अब 1 लीटर दूध पर देने होंगे इतने रुपए 

नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के निकाय में तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया 22 तारीख से प्रक्रिया शुरु होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। 11 फरवरी को नगरीय निकाय के लिए मतदान होंगे जबकि परिणाम 15 फरवरी को सामने आएंगे। इसके बाद पंचायती चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।