CG Congress Election Committee: कांग्रेस की सबसे पावरफुल इलेक्शन कमेटी का गठन.. यही फाइनल करेंगे महापौर-अध्यक्षों का टिकट, देवेंद्र यादव भी इसमें सदस्य..

कांग्रेस की इस ताकतवर समिति में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, और भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, जो वर्तमान में जेल में हैं, को भी शामिल किया गया है।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 10:56 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 10:56 PM IST

Chhattisgarh Congress Committee Municipal Election : रायपुर: छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव की तारीखों और आचार संहिता के लागू होने को लेकर सभी की नजरें लगी हुई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन चुनावी प्रक्रियाओं को लेकर स्पष्टता लाने के लिए 17 जनवरी को एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भी शामिल होंगे।

Read More: Kawasi Lakhma arrested: कांग्रेस की सरकार और उसके मुखिया ने कवासी लखमा को बलि का बकरा बनाया, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने किया ट्वीट

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के अगले ही दिन यानी 18 जनवरी को चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा हो सकती है। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू होने की संभावना है।

Chhattisgarh Congress Committee Municipal Election : राज्य में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रभारी और संयोजकों की नियुक्ति की जा चुकी है, और उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया भी तेज हो गई है। दलों ने संभावित उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करना शुरू कर दिया है।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस बीच अपनी चुनाव समिति का गठन कर लिया है। यह समिति नगरीय निकाय चुनाव के संचालन, उम्मीदवार चयन और टिकट वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी संभालेगी। यह समिति हर छोटे-बड़े फैसले लेने में सक्षम होगी।

Chhattisgarh Congress Committee Municipal Election : कांग्रेस की इस ताकतवर समिति में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, और भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, जो वर्तमान में जेल में हैं, को भी शामिल किया गया है। यह समिति चुनाव के दौरान पार्टी की रणनीतियों को तय करेगी और उन्हें अमल में लाएगी। छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल गर्म है, और राजनीतिक दलों के बीच जीत की होड़ शुरू हो गई है। सभी दल अपने-अपने स्तर पर पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp