CG Panchayat Chunav 2025: यहां पंचायत चुनाव के दौरान बंद हुआ मतदान, खुद सरपंच प्रत्याशियों ने की रद्द करने की मांग, जानें क्या है कारण

CG Panchayat Chunav 2025: यहां पंचायत चुनाव के दौरान बंद हुआ मतदान, खुद सरपंच प्रत्याशियों ने की रद्द करने की मांग, जानें क्या है कारण

CG Panchayat Chunav 2025: यहां पंचायत चुनाव के दौरान बंद हुआ मतदान, खुद सरपंच प्रत्याशियों ने की रद्द करने की मांग, जानें क्या है कारण

CG Panchayat Chunav 2025

Modified Date: February 17, 2025 / 10:51 am IST
Published Date: February 17, 2025 10:39 am IST
HIGHLIGHTS
  • सूरजपुर में सरपंच चुनाव के दौरान बैलेट पेपर में बदलाव के कारण मतदान बंद
  • सरपंच प्रत्याशियों ने चुनाव रद्द करने की मांग की, आरोप चुनाव चिन्ह बदलने का
  • पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की, चुनाव प्रक्रिया पर कार्यवाही जारी

सूरजपुर: CG Panchayat Chunav 2025 छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की गहमागहमी के बाद अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। प्रदेश में यह चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा। लेकिन इससे पहले सूरजपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सरपंच चुनाव के दौरान मतदान बंद हो गया। बताया जा रहा है कि सरपंच प्रत्याशियों ने चुनाव रद्द करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बैलेट पेपर में उनके चुनाव चिन्ह बदल दिए गए हैं, जिससे चुनाव निष्पक्ष नहीं हो पाया है।

Read More: महादेव की कृपा से बदलेगी इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली 

CG Panchayat Chunav 2025 जानकारी के अनुसार, मामला भैयाथन ब्लाक स्थित डुमरिया ग्राम पंचायत का है। प्रत्याशियों ने कहा कि बैलेट पेपर में उनके चुनाव चिन्ह बदले गए हैं, जिससे मतदान में गड़बड़ी हो रही है। चुनाव प्रक्रिया में इस प्रकार की गड़बड़ी से दोनों प्रत्याशी नाराज हैं और उन्होंने इस चुनाव को रद्द करने की मांग की है।

 ⁠

Read More: IPL Match 2025: लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स 

वहीं चुनाव में हुई गड़बड़ी के कारण इस क्षेत्र के मतदाताओं में भी असंतोष देखा जा रहा है। अब इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है और चुनाव प्रक्रिया की पुनः जांच की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और चुनाव को लेकर भविष्य में लिए जाने वाले निर्णय पर ध्यान दिया जा रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।