CG Panchayat Chunav 2025। Photo credit- Customize IBC24
बैकुंठपुर: CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में फिलहाल नगरीय निकाय, नगर पंचायत और पंचायत चुनाव का माहौल बना हुआ है। प्रदेश के कई नगरीय निकायों में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लेने से कई प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत रहे हैं। इसी बीच पंचायत चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, बैकुंठपुर के रनई ग्राम पंचायत में सरपंच और 15 पंच निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।
CG Panchayat Chunav 2025: मिली जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर के रनई ग्राम पंचायत में अनुसूचित जनजाति सीट पर सरपंच पद की उम्मीदवार बबिता ठाकुरिया निर्विरोध चुनाव जीत गई है। इतना ही नहीं बबिता के साथ-साथ सभी 15 पांच भी निर्विरोध चुनाव जीत गए है। बताया जा रहा है कि, रनई ग्राम पंचायत में आजादी के बाद से आज तक निर्विरोध चुनाव जीतने की ये परंपरा कायम है। रनई गांव में आज भी एकता की मिसाल देखने को मिलती है।