Reported By: Rajesh Mishra
,रायपुर: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। महापौर पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया भी कल पूरी कर ली जाएगी। लेकिन इससे पहले आज से रायपुर नगर निगम में प्रशासक ने कार्यभार संभाल लिया है। हालांकि प्रशासक के कार्यभार संभालने से पहले सियासी गलियारों में पक्ष-विपक्ष के बीच बयानबाजी देखने को मिली थी। वहीं, अब रायपुर नगर निगम में प्रशासक के कार्यभार संभालने के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि रायपुर नगर निगम में आज से प्रशासन ने कार्यभार संभाल लिया है। नगर निगम अधिनियम में यह उल्लेखित है, निर्वाचित बॉडी का कार्यकाल 5 साल का होगा। महापौर का कार्यकाल पांच साल पूरा होने तक अगर चुनाव नहीं होते तो प्रशासक कुर्सी संभालेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि 5 साल से अधिक होने के चलते निर्वाचित बॉडी का कार्यकाल समाप्त हो गया है। ऐसी स्थिति में प्रशासक के नाते कलेक्टर निगमों की जवाबदारी संभालेंगे ताकि नगर निगमों और निकायों के काम प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि सरकार की निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। प्रशासकों की नियुक्ति थोड़े समय के लिए की गई है।
वहीं, निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि महापौर पद के लिए आरक्षण का काम कल पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद निर्वाचन आयोग की सूचना दे दी जाएगी। आरक्षण की सूची मिलते ही निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगी। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव जल्द ही होंगे।
निर्वाचित बॉडी का 5 साल का कार्यकाल समाप्त होने और चुनाव प्रक्रिया शुरू होने तक नगर निगम का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया है।
डिप्टी सीएम के अनुसार, महापौर पद के आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी कर ली जाएगी।
आरक्षण सूची तैयार होने के बाद निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।
प्रशासकों की नियुक्ति अस्थायी है और केवल चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी।
सरकार निकाय और पंचायत चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है, और प्रक्रिया तेज गति से चल रही है।