CG Nikay Election Candidate List: Who is the mayor from...

CG Nikay Eelction Candidate List: कांग्रेस से मेयर कौन? सामने आए इन 8 दावेदारों के नाम, इन वार्डों में सिंगल नाम तय

कांग्रेस से मेयर कौन? सामने आए इन 8 दावेदारों के नाम..CG Nikay Election Candidate List: Who is the mayor from Congress? Names of these...

Edited By :   |  

Reported By: Rajesh Mishra

Modified Date: January 24, 2025 / 11:18 AM IST
,
Published Date: January 24, 2025 9:45 am IST

रायपुर : CG Nikay Eelction Candidate List:  छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इसी के साथ प्रदेश में आचार संहिता 20 जनवरी से लागू हो गई है। नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में 11 फरवरी को होगा। जबकि पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17 फरवरी से शुरू होंगे। चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा होते ही कांग्रेस ने टिकट वितरण की कवायद तेज कर दी है। महापौर और 70 वार्ड के प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस की जिला चयन समिति की मैराथन मीटिंग हुई । कल सुबह लगभग साढ़े 12 बजे शुरू हुई है मीटिंग शाम करीब 7:30 बजे तक चली। बैठक में महापौर और 70 वार्ड के पार्षद पद के दावेदारों को लेकर चर्चा हुई।

Read More : AAP Candidate List Raipur : नगरीय निकाय चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, इतने पार्षद प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

सामने आए इन 8 दावेदारों के नाम

CG Nikay Eelction Candidate List मिली जानकारी के अनुसार महापौर के लिए 8 दावेदारों के नाम सामने आए हैं। जिसमें पूर्व महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे,पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और पूर्व विधायक प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल की पत्नी के नाम शामिल है । महापौर पद के लिए बैठक में एक नाम पर सहमति नहीं बनी। अब आठ नाम का पैनल पीसीसी को भेजा जाएगा जिसमें से एक नाम तय किया जाएगा। 70 वार्डों में केवल 15 वार्डों में सिंगल नाम तय हुए हैं। बाकी वार्डों में 3 से 4 नामों का पैनल PCC की चयन समिति को भेजा जाएगा । प्रदेश कांग्रेस की चयन समिति की बैठक 25 जनवरी को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की उपस्थिति में होने वाली है। कल हुई बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर ग्रामीण के प्रत्याशी पंकज शर्मा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कब होंगे?

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को एक चरण में होंगे, जबकि पंचायत चुनाव 17 फरवरी से तीन चरणों में शुरू होंगे।

कांग्रेस ने महापौर पद के लिए कितने दावेदारों के नाम सामने किए हैं?

कांग्रेस ने महापौर पद के लिए 8 दावेदारों के नाम सामने किए हैं, जिनमें पूर्व महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे और पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा शामिल हैं।

कांग्रेस ने कितने वार्डों में सिंगल नाम तय किए हैं?

कांग्रेस ने 70 वार्डों में से 15 वार्डों में सिंगल नाम तय किए हैं, जबकि बाकी वार्डों के लिए 3 से 4 नामों का पैनल PCC को भेजा जाएगा।

कांग्रेस की चयन समिति की बैठक कब होने वाली है?

प्रदेश कांग्रेस की चयन समिति की बैठक 25 जनवरी को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की उपस्थिति में होगी।

कांग्रेस की जिला चयन समिति की मीटिंग कब शुरू हुई और कितने समय तक चली?

कांग्रेस की जिला चयन समिति की मीटिंग 24 जनवरी को सुबह साढ़े 12 बजे शुरू होकर शाम करीब 7:30 बजे तक चली।
 
Flowers