CG Nikay Election 2025 Latest Updates: निकाय-पंचायत के नतीजे एक ही दिन जारी करने पर अड़ी कांग्रेस.. स्टेट इलेक्शन कमीशन को लिखा खत, पढ़ें..

शहरी क्षेत्रों में मतदान 11 फरवरी को होगा और मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी। वहीं, पंचायत चुनावों में मतदान 17, 20 और 23 फरवरी को होगा, जबकि उनकी मतगणना 18, 20 और 24 फरवरी को की जाएगी।

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 09:25 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 09:25 PM IST

CG Nikay Election 2025 Latest Updates : रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की गई है। पहले नगरीय निकाय चुनाव होंगे, जिनके बाद परिणामों की गणना होगी और नतीजे जारी किए जाएंगे। इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रक्रिया शुरू होगी।

Read More: Govt Employees Suspension Order: बीईओ दफ्तर की दो महिला क्लर्क सस्पेंड.. पेंशन प्रकरण के लिए कर रही थी पैसे की मांग, वायरल हुआ था ऑडियो

हालांकि, इस चुनावी कार्यक्रम पर राज्य के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान दोनों चुनावों के परिणाम अलग-अलग क्यों घोषित किए जाएंगे। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के इस ऐलान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपनी आपत्ति जाहिर की थी।

CG Nikay Election 2025 Latest Updates : इसके अलावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अधिकारी को एक पत्र लिखकर अपनी चिंता व्यक्त की है। कांग्रेस ने इसके संदर्भ में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के परिणामों का उदाहरण दिया है।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की आपत्ति को नकारते हुए कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव दलीय आधार पर होते हैं, जबकि पंचायत चुनाव स्वतंत्र रूप से आयोजित होते हैं, इसलिये नतीजों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तिथियाँ

CG Nikay Election 2025 Latest Updates : छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। आज निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन चुनावों की तिथियाँ घोषित की और इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई। आयोग ने यह भी कहा कि चुनाव 24 फरवरी तक संपन्न हो जाएंगे।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के निकाय चुनाव तीन चरणों में होंगे। नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से किए जाएंगे।

Read Also: Kawasi Lakhma on liquor scam: 4 फरवरी तक जेल में रहेंगे पूर्व मंत्री कवासी लखमा, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा 

CG Nikay Election 2025 Latest Updates : शहरी क्षेत्रों में मतदान 11 फरवरी को होगा और मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी। वहीं, पंचायत चुनावों में मतदान 17, 20 और 23 फरवरी को होगा, जबकि उनकी मतगणना 18, 20 और 24 फरवरी को की जाएगी।

1. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव कब होंगे?

नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे, और मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी।

2. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कब होंगे?

पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को होंगे, और मतगणना 18, 20 और 24 फरवरी को होगी।

3. नगरीय निकाय चुनावों में मतदान किससे होगा?

नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से होंगे।

4. पंचायत चुनाव में मतदान कैसे होगा?

पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।

5. नामांकन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी और 31 जनवरी तक चलेगी।