CG Nagariya Nikay Election Meeting: भाजपा से महापौर-अध्यक्ष की दावेदारी करने वाले नेताओं के लिए बड़ी खबर.. 9 जनवरी को होने जा रही है पार्टी की बड़ी बैठक, CM खुद करेंगे चर्चा

प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि, रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 7 जनवरी को सवेरे साढ़े दस बजे से आरक्षण की प्रक्रिया संपादित की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही के अवलोकन के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 09:02 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 09:02 PM IST

CG BJP’s meeting before Nagariya Nikay Election : रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरी तरह जुट गई है। चुनावी रणनीतियों को लेकर पार्टी की गतिविधियां तेज हो गई हैं और इस संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

Read More: Old Pension Scheme in Chhattisgarh: छग में नगरीय निकाय के कर्मियों को भी OPS का फायदा?.. 6वें वेतनमान के एरियर्स पर भी सरकार ने दिए बड़े संकेत, पढ़ें..

बीजेपी की यह बैठक 9 जनवरी को प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, रायपुर में होगी। इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेता एकजुट होंगे। इस बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के सांसदों, विधायकों और जिला अध्यक्षों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा।

CG BJP’s meeting before Nagariya Nikay Election : बैठक में बीजेपी विधायक दल की भी उपस्थिति रहेगी, ताकि पार्टी की आंतरिक रणनीतियों पर चर्चा की जा सके और आगामी चुनावों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके। इसमें सभी पुराने और नए जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है, ताकि वे अपने-अपने जिलों की चुनावी स्थिति और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी दे सकें।

यह बैठक पार्टी की ताकत को मजबूत करने और चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बीजेपी के नेताओं का मानना है कि इस बैठक में लिए गए निर्णय आगामी चुनावों में पार्टी की सफलता के लिए अहम साबित होंगे। प्रदेश की राजनीति में इस बैठक को लेकर काफी चर्चा है, और यह बैठक बीजेपी के चुनावी अभियान की दिशा तय करने में एक निर्णायक कदम हो सकती है।

मंगलवार को तय होगा आरक्षण

CG BJP’s meeting before Nagariya Nikay Election : बता दें कि, नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के लिए नगर निगमों में महापौर तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष के पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया 7 जनवरी को संपादित की जाएगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा पूर्व में इसके लिए 27 दिसम्बर 2024 की तिथि निर्धारित की गई थी। अपरिहार्य कारणों से 27 दिसम्बर को होने वाली आरक्षण की कार्यवाही को स्थगित कर इसके लिए 7 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी

Read More: Vijay Sharma Delhi Visit: दिल्ली में अमित शाह से मिले गृहमंत्री विजय शर्मा.. बीजापुर हमला समेत नक्सल ऑपरेशन पर हुई चर्चा, कल जायेंगे बस्तर

प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि, रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 7 जनवरी को सवेरे साढ़े दस बजे से आरक्षण की प्रक्रिया संपादित की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही के अवलोकन के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp