Publish Date - January 25, 2025 / 03:03 PM IST,
Updated On - January 25, 2025 / 03:33 PM IST
राजिम: BCG Nikay election BJP Candidate List छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। सभी राजनीतिक पार्टियों अपने अपने क्षेत्र में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अब प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना शुरू हो गया है। इसी बीच बीजेपी ने अपने राजिम नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
भाजपा की ओर से जारी सूची के अनुसार, गरियाबंद नगर पालिका में प्रशांत मानिकपुरी को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया है। देवभोग नगर पंचायत से अनिता विकास उपाध्याय को टिकट दिया गया है। वहीं राजिम नगर पंचायत से महेश यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा फिंगेश्वर नगर पंचायत से उत्तम राजवंशी, कोपरा नगर पंचायत से रूप नारायण साहू और छुरा नगर पंचायत से लुकेश्वरी निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है।
आपको बता दें कि शहरी क्षेत्रों में 11 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। वहीं पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 18 20 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की गणना होगी।
बीजेपी ने किस क्षेत्र के निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं?
बीजेपी ने राजिम नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं, जिनमें गरियाबंद, देवभोग, राजिम, फिंगेश्वर, कोपरा, और छुरा नगर पंचायत शामिल हैं।
गरियाबंद नगर पालिका से कौन उम्मीदवार हैं?
प्रशांत मानिकपुरी को गरियाबंद नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।
देवभोग नगर पंचायत से कौन उम्मीदवार हैं?
अनिता विकास उपाध्याय को देवभोग नगर पंचायत से उम्मीदवार बनाया गया है।
बीजेपी के किस उम्मीदवार को राजिम नगर पंचायत से टिकट मिला है?
महेश यादव को राजिम नगर पंचायत से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है।
निकाय चुनाव के प्रचार में बीजेपी की क्या रणनीति है?
बीजेपी अपने उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी प्रचार तेज कर रही है और स्थानीय मुद्दों पर जोर दे रही है।