CG Nagariya Nikay Chunav 2025: रायपुर में महापौर की दावेदारी को लेकर हलचल तेज, BJP पार्षद सरिता वर्मा ने हनुमानजी की मंदिर में दिया आवेदन, लगाई टिकट की अर्जी

CG Nagariya Nikay Chunav 2025: रायपुर में महापौर की दावेदारी को लेकर हलचल तेज, BJP पार्षद सरिता वर्मा ने हनुमानजी की मंदिर में दिया आवेदन, लगाई टिकट की अर्जी

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 11:42 AM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 01:14 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 20 जनवरी से आचार संहिता लागू हो गई है, जिससे राज्य में आगामी नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इन चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। अब सभी राजनीतिक दल इन चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं।

Read More: Corruption in Anganwadi: आंगनबाड़ी के बर्तन खरीदी में भारी भ्रष्टाचार! 810 रुपए में एक चम्मच तो 1348 रुपए में एक करक्षी, CG से जुड़े MP में हुए घोटाले के तार 

वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं अब रायपुर में महापौर की दावेदारी को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी बीच महामाया मंदिर वार्ड पार्षद सरिता वर्मा ने टिकट दिलाने की आस में हनुमानजी के मंदिर में आवेदन दिया है और महापौर पद के लिए BJP से टिकट के लिए हनुमान जी से आग्रह किया है।

Read More: IND vs ENG t20 Match: भारत ने किया साबित.. हम ही हैं ‘टी20 क्रिकेट के चैम्पियन’.. इंग्लैण्ड को 7 विकेट से दी शिकस्त

बताया जा रहा है कि महामाया मंदिर वार्ड में एक हनुमान मंदिर है। जहां पर लोग अपनी मन्नत के लिए हनुमान जी को आवेदन देते हैं। इसी क्रम में सरिता वर्मा ने भी अपना आवेदन दिया है। ऐसी मान्यता है कि यहां पूरे मोहल्ले के लोग और जिनकों आस्था है वे लोग हर समय अपनी तकलीफों को दूर करने के लिए हनुमान जी से आवेदन करते रहते हैं।

Read More: CG Panchayat Election 2025: पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, यहां सरपंच समेत 15 कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन 

आपको बता दें कि वर्तमान में ​सरिता वर्मा महामाया मंदिर वार्ड की महिला पार्षद है। उन्होंने इस वार्ड से तीन बार बीजेपी की टिकट से चुनाव जीता है। जिसके बाद अब सरिता वर्मा महापौर के लिए दावेदारी कर रही है।

सरिता वर्मा ने महापौर पद के लिए दावेदारी क्यों की है?

सरिता वर्मा महामाया मंदिर वार्ड की महिला पार्षद हैं और उन्होंने इस वार्ड से तीन बार BJP की टिकट पर चुनाव जीते हैं। अब वे महापौर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।

सरिता वर्मा ने महापौर के टिकट के लिए क्या किया?

सरिता वर्मा ने महापौर पद के लिए BJP से टिकट दिलाने की उम्मीद में हनुमानजी के मंदिर में आवेदन दिया है।

महामाया मंदिर वार्ड में हनुमान जी के मंदिर का क्या महत्व है?

महामाया मंदिर वार्ड के हनुमान मंदिर में लोग अपनी मन्नत के लिए आवेदन देते हैं, और यह स्थान उनकी आस्था का केंद्र है। यहां पर लोग अपनी तकलीफों के निवारण के लिए हनुमान जी से मदद मांगते हैं।

छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव कब होंगे?

छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव 11 फरवरी 2024 को होंगे और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

सरिता वर्मा ने किस पार्टी से चुनाव लड़ा है?

सरिता वर्मा ने अब तक BJP की टिकट पर महामाया मंदिर वार्ड से तीन बार चुनाव जीते हैं।