Chhattisgarh me Achar Sanhita Kab Lagegi

Chhattisgarh me Achar Sanhita Kab Lagegi: 20 जनवरी से आचार संहिता…3 चरण में पंचायत और एक चरण में निकाय चुनाव…28 फरवरी से पहले आएगा परिणाम! चुनाव आयोग की बैठक के बाद आई बड़ी जानकारी

Chhattisgarh me Achar Sanhita Kab Lagegi: 20 जनवरी से आचार संहिता...3 चरण में पंचायत और एक चरण में निकाय चुनाव...28 फरवरी से पहले आएगा परिणाम! चुनाव आयोग की बैठक के बाद आई बड़ी जानकारी

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 08:47 AM IST
,
Published Date: January 18, 2025 8:45 am IST

रायपुर: Chhattisgarh me Achar Sanhita Kab Lagegi छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट है। माना जा रहा है कि 20 जनवरी को प्रदेश में लोकल बॉडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। यानी आचार संहिता लागू हो सकती है, क्योंकि, 18 जनवरी तक मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन होना है। वहीं, अगले ही दिन 19 जनवरी को साय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है।

Read More: CG News: छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को बड़ा तोहफा, सरकार ने खाते में भेजे इतने करोड़ रुपए, श्रम मंत्री ने कही ये बात 

Chhattisgarh me Achar Sanhita Kab Lagegi दरअसल सरकार से लेकर आयोग तक जल्द से जल्द चुनाव संपन्न कराना चाहती है, लिहाजा पूरी संभावना है कि 20 जनवरी को आचार संहिता लागू हो जाए। इससे पहले, चुनाव की अंतिम तैयारी की समीक्षा को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई।

Read More: Raipur News: मंत्री ओपी चौधरी को दुखड़ा सुनाने पहुंचे B.Ed सहायक शिक्षक, रोते हुए बंगले के बाहर कर रहे प्रदर्शन, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात

राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रदेश की मुख्य सचिव, डीजीपी समेत एडीजी इंटिलेजेंस, आबकारी, शिक्षा, परिवहन, नगरीय प्रशासन और पंचायत विभाग के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। इनके अलावा प्रदेश के सभी कलेक्टर, एसपी और आईजी भी विडियो कांफ्रेस के जरिए इस मीटिंग से वर्चुअली जुड़े। बैठक में लोकल बॉडी चुनाव की तैयारियों को लेकर फाइनल समीक्षा की गई।

Read More: Sex Racket Busted In Damoh: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का गोरखधंधा, संदिग्ध हालत में मिले 5 लड़कियां और 3 लड़के

मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा जोर मतदाता सूची को अपडेट कर कल तक प्रकाशन कर लेने पर दिया गया। चुनाव को लेकर इस बार एक बड़ी चुनौती सुरक्षा को लेकर है, क्योंकि निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होने हैं।

Read More: Petrol Diesel Price Latest News: पूरे देश में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, इतने रुपए बढ़ गए दाम, नई कीमत को लेकर वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश 

सूत्र बताते हैं कि बैठक में पुलिस की ओर से चार चरणों में चुनाव संपन्न कराने का सुझाव दिया गया है। तीन चरणों में पचायत चुनाव पूरा होंगे और एक चरण में नगरीय निकायों के चुनाव पूरा होंगे। माना जा रहा है कि 28 फरवरी से पहले सारे चुनाव करा लिए जाएंगे। बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ने भी कहा 1 मार्च से बोर्ड एग्जाम शुरू होने हैं,आयोग की पूरी कोशिश है कि चुनाव से एग्जाम प्रभावित न हो।

Read More: Kolkata doctor case: ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बर्बरता, 161 दिन बाद अब आज आएगा फैसला, CBI ने आरोपी के लिए मांगी फांसी की सजा

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

"छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव कब होंगे?"

माना जा रहा है कि पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव 20 जनवरी को आचार संहिता लागू होने के बाद 3 चरणों में पंचायत और 1 चरण में निकाय चुनाव के रूप में आयोजित किए जा सकते हैं। परिणाम 28 फरवरी से पहले घोषित किए जा सकते हैं।

"पंचायत और निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता कब लागू होगी?"

आचार संहिता के 20 जनवरी से लागू होने की संभावना है, क्योंकि 18 जनवरी तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है।

"पंचायत और निकाय चुनाव के परिणाम कब आएंगे?"

पंचायत और निकाय चुनाव के परिणाम 28 फरवरी से पहले घोषित किए जाएंगे, ताकि 1 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं पर चुनाव का असर न पड़े।

"चुनाव की तैयारियों में किन पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है?"

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के अपडेट, सुरक्षा व्यवस्था, और पंचायत व निकाय चुनाव को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया है।

"चुनाव कितने चरणों में संपन्न होंगे?"

पंचायत चुनाव 3 चरणों में और नगरीय निकाय चुनाव 1 चरण में संपन्न होंगे, जिससे सभी चुनाव 28 फरवरी से पहले पूरे हो जाएं। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है।
 
Flowers