भोपाल। मध्यप्रदेश में आज 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दोनों के नतीजे एक साथ जारी किए हैं। 10वीं कक्षा में मृदुल हरिशंकर पाल ने टॉप किया है। वहीं 12वीं कक्षा में नारायण शर्मा ने बाजी मारी है। इस बार के परिणाम में 10वीं में 63.23 प्रतिशत स्टू़डेंट्स तो 12वीं में 58.75 प्रतिशत स्टू़डेंट्स पास हुए हैं।
बात करें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल की तो एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं में 16 टॉपर्स देकर इतिहास रचा है। यह एक सरकारी स्कूल है, जो हमेशा से ही अपनी उत्कृष्ट शिक्षा के लिए चर्चा में रहता है, लेकिन इस साल स्कूल के 7 बच्चे बारहवीं की और 11 बच्चे 10वीं की मेरिट लिस्ट में आए हैं। इन तमाम बच्चों और शिक्षकों से बातचीत की हमारे संवाददाता ब्रजेश जैन ने।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें