LIVE NOW
MP Board 10th-12th Result 2023 Live : 10वीं में 63.23 प्रतिशत तो 12वीं में 58.75 फीसदी छात्र हुए पास, यहां देखें परिणाम

MP Board 10th 12th Result 2023 Live :  मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम आज जारी

  •  
  • Publish Date - May 25, 2023 / 07:33 AM IST,
    Updated On - May 25, 2023 / 09:03 PM IST

भोपाल : MP Board 10th 12th Result 2023 Live : मध्यप्रदेश में आज 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दोनों के नतीजे एक साथ जारी किए हैं। 10वीं कक्षा में मृदुल पाल ने टॉप किया है। वहीं 12वीं कक्षा में नारायण शर्मा ने बाजी मारी मारी है।

 

भोपाल : MP Board 10th 12th Result 2023 Live : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की।अभ्यर्थी mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

बिगड़ेगा 12वीं का रिजल्ट

MP Board 10th 12th Result 202 Live :  रिजल्ट जारी करने के पहले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि इस बार 12 कक्षा का रिजल्ट 3 से 5 प्रतिशत तक बिगड़ सकता है। ऐसा इस लिए होगा क्योंकि कोरोना काल में छात्रों को प्रमोट किया गया था। साथ ही मंत्री परमार ने प्राइवेट स्कूलों को भी रिजल्ट बिगड़ने की वजह बताया है। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री ने 10 के परिणाम प्रतिशत में बढ़ोतरी होने की बात कही है।

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023- Direct Link

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023- Direct Link

10,29,698 परीक्षार्थी हुए थे शामिल

MP Board 10th 12th Result 202 Live : राज्य में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई और 27 मार्च को समाप्त हुई। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की थी जो सुबह 9 बजे शुरू हुई और दोपहर 12 बजे समाप्त हुई। 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल को खत्म हुई थी। 2022 में कक्षा 10 की परीक्षा 18 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी। 2022 में एमपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 10,29,698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किए गए थे। 56.84 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। 2022 में 10वीं की परीक्षा में कुल 62.47 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

 

 

 

रायपुर : Jhiram Ghati Naxal Attack 10th anniversary : झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि हमारे नेताओं और जवानों की शहादत को प्रणाम। आज जब झीरम श्रद्धांजलि दिवस मना रहे है। तब सब अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं। हम राज्य को शांति का टापू बनाने अपनी शपथ दोहराते हैं।

 

रायपुर : Jhiram Ghati Naxal Attack 10th anniversary : देश के सबसे बड़े नक्सली हमलों में से एक झीरम घाटी नक्सली हमले को 10 साल पूरे चुके हैं। आज ही के दिन झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं समेत 32 लोगों की हत्या की थी। आज इसी मौके पर सीएम भूपेश बघेल झीरम नक्सल हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज बस्तर पहुंचेंगे। झीरम स्मारक पहुंचकर सीएम बघेल झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

Jhiram Ghati Naxal Attack 10th anniversary : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से 12:40 बजे जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वे झीरम स्मृति उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिसके बाद यहां से मुख्यमंत्री शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड में स्थित गुंडाधुर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा संभागीय रीपा की कार्यशाली में शामिल होंगे।

The liveblog has ended.