(mp municipal election results) : दमोह – दमोह की उपतहसील हिण्डोरिया जो 1857 क्रांतिकारी शहीद राजा किशोर सिंह का पवित्र स्थल है, वहां से बीजेपी ने बाजी मारी हैं। आपको बता दे कि छतरपुर बडा मलाहरा विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष और दमोह के पूर्व विधायक राहुल सिंह लॉजिस्टिक कारपोरेशन के चेयरमैन दोनों ही भाई है ,जो हिण्डोरिया राजघराने के कुंवर है। इनकी मां शकुंतला सिंह हिण्डोरिया से अध्यक्ष भी रह चुकी है। कांग्रेस के बाद भाजपा का दामन थामने वाले दोनों कुंवर भाई के ग्रह स्थल पर बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है।
mp municipal election results : हिण्डोरिया में कुल 15 वार्ड है जिसमें से बीजेपी ने कुल 10 वार्डों पर अपना परचम लहराया, वहीं कांग्रेस ने सिर्फ दो वार्ड पर ही अपना दम दिखा सकी वहीं निर्दलीयों ने कुल 03 वार्डों पर जीत हासिल की। वहीं विधायक प्रदुम्न सिंह के बडे भाई ने अपने ही ग्रह स्थल के वार्ड क्रमांक 04 से निर्वरोध जीत हासिल की।
read more : कुल्लू में बाढ़ ने मचाई तबाही, रेस्टोरेंट और कैंपिंग साइट बही, 4 लोग लापता…
mp municipal election results : वहीं वार्ड क्रमांक 05 से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामसींग ठेकेदार के बेटे गणेश सिंह ठाकुर ने अपने वार्ड से जीत हासिल की। जानकारी के लिए बता दें कि रामसींग ठेकेदार पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के करीबी माने जाते है। और काफी समय से बीजेपी में अपनी सेवा दे रहे है। वहीं उनके बेटे गणेश सिंह ठाकुर बीजेपी में एक सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर हमेशा चर्चा में रहे।
read more : कनाडा एस्ट्राजेनेका टीके की 1.36 करोड़ खुराकें फेंकेगा
mp municipal election results : आपको बता दें कि हिण्डोरिया में बीजेपी दो गुटों में है जहां एक ओर विधायक प्रदुम्न सिंह है ,तो वहीं दूसरी ओर चचेरे भाई राहुल सिंह और दोनों ही कांग्रेस छोड बीजेपी में आए है। वहीं नगर सत्ता की बात करें तो एक ओर जहां राहुल की मां राजकुमारी सिंह जीती है, तो वहीं प्रदुम्न सिंह के बडे भाई हेमन्त सिंह ने भी जीत हासिल की। समीकरण के पहलू से देखा जाए तो प्रदुम्न सिंह की मां पहले ही नगर परिषद अध्यक्ष रह चुकी है ऐसे में बीजेपी की राजकुमारी सिंह चाहेगी की इस बार अध्यक्ष वह बनें और खास बात यह है कि दोनों के पास अभी पूर्ण बहुमत नहीं है।
read more : कनाडा एस्ट्राजेनेका टीके की 1.36 करोड़ खुराकें फेंकेगा
mp municipal election results : देखा जाए तो दमोह बीजेपी ही यह निर्धारित करेगी कि किस प्रत्याशी को अध्यक्ष पद के लिए आगे लाए। समीकरण पर ध्यान दें तो बीजेपी के हेमन्त सिंह और राजकुमारी सिंह दोनों ही योग्य माने जा रहे है ,लेकिन ऐसा हो सकता है कि दमोह से पूर्व विधायक और वर्ततान में लॉजिस्टिक कारपोरेशन के चेयरमैन राहुल सिंह अपनी मां राजकुमारी सिंह का नाम अध्यक्ष पद के लिए रख सकते है। अभी हिण्डोरिया में नगर परिषद अध्यक्ष के नाम पर असमंजस बना हुआ है।
और खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें