पीयूष गोयल से CM की मुलाकात को लेकर सदन में भिड़े पक्ष-विपक्ष के विधायक, उच्च शिक्षामंत्री ने ठुकराई चिरिमिरी कॉलेज प्रिंसिपल के निलंबन की मांग | Opposition and opposition in the House over the meeting of Piyush Goyal, the High Education Minister rejected the suspension

पीयूष गोयल से CM की मुलाकात को लेकर सदन में भिड़े पक्ष-विपक्ष के विधायक, उच्च शिक्षामंत्री ने ठुकराई चिरिमिरी कॉलेज प्रिंसिपल के निलंबन की मांग

पीयूष गोयल से CM की मुलाकात को लेकर सदन में भिड़े पक्ष-विपक्ष के विधायक, उच्च शिक्षामंत्री ने ठुकराई चिरिमिरी कॉलेज प्रिंसिपल के निलंबन की मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: March 3, 2021 1:36 pm IST

रायपुर। विधानसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित हो गई है, इसके पहले आज केंद्रीय खाद्य मंत्री से मुलाक़ात को लेकर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खूब नोंक-झोंक हुई, सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक भिड़ते नजर आए। सदन में CM भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय खाद्य मंत्री से मैं और 2 मंत्री मिलने गए, मंत्री पीयूष गोयल का व्यवहार दुःखी करने वाला था, खाद्य मंत्री के व्यवहार को सदन में नहीं बताऊँगा। CM ने विपक्षी विधायकों को दिल्ली चलने का न्यौता दिया और कहा कि PM और वित्त मंत्री से चर्चा करेंगे।

सदन में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्रीय खद्य मंत्री पीयूष गोयल ने अतिरिक्त राशि नहीं देने की बात कही है, किसानों को MSP के अतिरिक्त 1 रुपए नहीं देने की बात कही है।

read more: कांग्रेस प्रवक्ता का रमन से सवाल, पूर्व सीएम से मांगा कार्यकाल के अंतिम बजट में 350 करोड़ का हिसाब

इसके अलावा आज सदन में कोरिया जिले के चिरिमिरी कॉलेज की प्रिंसिपल को निलंबित करने की मांग उठी, मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल और भरतपुर विधायक गुलाब कमरो मांग की, गुलाब कमरो ने हाथ जोड़कर प्रिंसिपल को निलंबित करने का निवेदन किया लेकिन उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने निलंबन पर असर्मथता जताई। उन्होंने हाईकोर्ट के पूर्व आदेश का हवाला देते हुए असमर्थता जताई।

इस दौरान मनेंद्रगढ़ ​विधायक विनय जायसवाल ने कॉलेजों में स्वीकृत पद की जानकारी मांगी, रिक्त पदों की जानकारी और प्राचार्य की पदस्थापना को लेकर जानकारी मांगी। जहां भाजपा और JCCJ के सदस्यों ने भी दोनों विधायकों की मांग का समर्थन किया।

read more: स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव को बड़ी ज़िम्मेदारी, त्रिपुरा के सीनियर…

 
Flowers