मध्यप्रदेश बजट 2021: विधानसभा की कार्यवाही कल ​तक स्थगित, कांग्रेस ने उठाया जहरीली शराब से मौत और सीधी बस हादसे का मुद्दा

मध्यप्रदेश बजट 2021: विधानसभा की कार्यवाही कल ​तक स्थगित, कांग्रेस ने उठाया जहरीली शराब से मौत और सीधी बस हादसे का मुद्दा

  •  
  • Publish Date - February 25, 2021 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है, विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आज सदन में कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि मुरैना में ज़हरीली शराब पीने के चलते इतने लोगों की मौत हो जाती है और सरकार सिर्फ तबादले करती है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल -डीज़ल के दाम इतने बढ़ गए हैं। अगर दाम काम नहीं किए तो बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पम्प बंद हो जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: एक मार्च से बढ़ जाएगा यात्री बसों का किराया, परिवहन मंत्री ने कहा ‘…

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर इतना काम हो सकता है तो ओरछा में भी राम मंदिर को लेकर काफ़ी काम हो सकता है। इसके पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन मे चर्चा हुई, विपक्षी नेताओं ने सीधी बस हादसे के मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए देने की मांग की।  बता दें कि हाल ही में सीधी बस हादसे में 54 लोगों को नहर में बस गिरने के बाद डूबने से मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: अविलंब करवाए जाएं चुनाव, हाईकोर्ट के आदेश पर शासन ने कहा- 3 मार्च क…

इधर बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने कोरोनाकल में बीजेपी सरकार द्वारा उठाये कदमों की प्रशंसा की साथ ही सरकार के माफिया विरोधी अभियान को भी सही बताया। 

ये भी पढ़ें: विधानसभा का बजट सत्र: प्रश्नकाल काल में उठा अवैध उत्खनन का मामला, स…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/yHc52VHudUk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>